DONATE

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं पीपल जानिए इसके चमत्कारी फायदे

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं पीपल जानिए इसके चमत्कारी फायदे

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं पीपल जानिए इसके चमत्कारी फायदे


पीपल का हमारे देश में बहुत ही ज्यादा धार्मिक महत्व है पर इसका जितना धार्मिक महत्व है उतना ही आयुर्वेदिक भी है ये बात बहुत से लोगो को पता नहीं है।  पीपल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है।
आज कल लगभग हर कोई किसी ना किसी समस्या से परेशान है और छोटी सी छोटी बीमारी का इलाज हम अंग्रेजी दवाओं से करते है इमरजेंसी में तो ठीक है पर लम्बे समय तक इनका सेवन लीवर को नुकसान पंहुचा सकता हैं। उसके बजाये हम छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं को कुछ घरेलू तरीके से दूर कर सकते है, आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर पीपल का पेड़ सेहत के लिए बहुत फायदे मंद होता हैं।  इसका सेवन गैस , कब्ज , पेट दर्द , सांस की तकलीफ सर्दी खासी जैसी समस्याओ को दूर कर सकता हैं।  इसके पत्तो और छाल से अस्थमा , दिल के रोग और डायबटीज जैसी बड़ी - बड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता हैं।
तो चलिए जानते है सेहत की कई समस्याओं को दूर करने वाले पीपल के फ़ायदे।

१ - सांस सम्बन्धी समस्याएं
पीपल की छाल का अंदुरनी हिस्सा निकलकर सूखा लें इसके बाद इसे पीस कर चूर्ण बनाके दूध में उबालकर पिए इसका सेवन सेवन साँस और अस्थमा सम्बन्धी समस्या को दूर करता है।
२- विष का प्रभाव कम करता है
किसी भी जहरीले जीव जंतु के काटने पर पीपल के पत्तो का रस निकाल कर इसे काटे हुए जगह पर लगाए और थोड़ी - थोड़ी देर बाद उसे इसका रस पिलाए इससे विष  का असर कम हो जायेगा।
३ - पेट की तकलीफ
पेट में गैस , एसिडिटी , कब्ज , पेट दर्द , अल्सर , और इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए पीपल के ताजा पत्तो का रस रोजाना पिए सुबह - शाम इसका सेवन आप के पेट की हर समस्या को दूर कर देगा।
४ - त्वचा समबन्धी रोग
त्वचा पर होने वाली समस्याएं जैसे दाद - खाज , खुजली , रैसेज , और त्वचा के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए पीपल के पत्तो का काढ़ा बना कर पिए इसके आलावा फोड़े फुन्सी होने पर पीपल की छाल को पीस कर घाव वाली जगह पर लगाने से वो ठीक हो जाता है।
५ - डायबिटीज
पीपल की छाल का चूर्ण बनाकर दूध के साथ पीने से डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है और रोजाना इसके पत्तो का रस पीने से डायबिटीज खत्म हो जाती हैं।
६ - दिल के रोग के लिए
पीपल के पत्तो का रस या इसकी छाल का चूर्ण रोजाना खाने से शरीर से दिल के रोग दूर रहते है , इसके औषधीय गुण दिल को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।
७ - सर्दी और जुकाम
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर पीपल के पत्तो का काढ़ा बनाकर उसमे मिश्री मिला ले इसका सेवन करने से सर्दी - जुकाम , खासी और कफ की समस्या दूर होती है , इसका  सेवन वायरल इन्फेक्शन को भी ख़त्म करता हैं।  तो ये कुछ अद्भुत फायदे थे पीपल के।

Read More