DONATE

मर्दाना शक्ति बढ़ाती हैं लाजवंती ( छुईमुई ) जाने कैसे ? / how man power increase touch me not plant

मर्दाना शक्ति बढ़ाती हैं लाजवंती ( छुईमुई ) जाने कैसे ?



सभी पौधों में कुछ न कुछ औषधीय गुण जरूर मौजूद होता है, और जिससे स्वास्थ्य लाभ पाया जा सकता है. इसलिए आज मैं आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हूँ जो लगभग सभी जगहों पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है, और इसको कई नामों से पुकारा जाता है, हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे छुईमुई के नाम से लोग जानते हैं, इसके अलावा इसके कई नाम हैं. जैसे- लाजवंती, शर्मीली आदि नामों से भी पुकारा जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पौधे की मुख्य पहचान है कि इसकी पत्तियों को छूते ही यह सिकुड़ जाती है. तो चलिए जानते हैं इस पौधे की फायदे के बारे में।

छुईमुई का पौधा जंगलों या मैदानों में बहुत कम दिखाई देता है, और ये किसी भी नर्सरी में मिल जाता है और वहां से लेकर आप इस पौधे को लगा सकते हैं, आप इस पौधे को अपने गमले या क्यारी में भी आसानी से लगा सकते हैं।

मर्दाना शक्ति बढ़ाने में है कारगर-

लाजवंती पुरुषों की मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए बहुत ही प्रचलित पौधा है, जिस व्यक्ति की मर्दाना ताकत पूर्ण रूप से खत्म हो उस व्यक्ति की मर्दाना ताकत को सिर्फ लाजवंती कुछ दिनों में वापस लौटा देता है।

सेवन विधि-

अगर कोई व्यक्ति इस समस्या से परेशान है तो इसके लिए 2 ग्राम लाजवंती की जड़े, तीन से चार इलायची और 3 ग्राम सेमल की छाल लेना है इसके बाद इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से पीस लें और आपस में मिला लें, अब इस मिश्रण को रात को सोने से पहले सेवन करने से किसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी सिर्फ कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।
अगर गाय के दूधः के साथ इसका सेवन करते है तो बहुत जल्दी और अच्छा फायदा देखने को मिलता है।
आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी तरह का इसका साइड- इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता है।


Related Posts
Previous
« Prev Post