DONATE

अमरूद खाने के ये फायदे, सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को करता है दूर / These benefits of eating guava remove many problems related to health

 अमरूद खाने के ये फायदे, सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को करता है दूर / These benefits of eating guava remove many problems related to health

 अमरूद खाने के ये फायदे, सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को करता है दूर / These benefits of eating guava remove many problems related to health


अमरूद (Guava) में विटामिन सी (Vitamin-C) और शर्करा काफी मात्रा में होती है. अमरूद में पेक्टिन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है.


नई दिल्ली: अमरूद हमारे देश का एक प्रमुख फल है. हल्के हरे रंग का अमरूद खाने में मीठा होता है. इसके अंदर सौकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे बीज होते हैं. अमरूद (Guava) में विटामिन सी (Vitamin-C) और शर्करा काफी मात्रा में होती है. अमरूद में पेक्टिन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है. अमरूद के सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है. इसके बीजों का सेवन करना भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन पर बेहद सामान्य फल होने के कारण ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि ये स्वास्थ्य (Health) के लिहाज से कितना फायदेमंद (Benefits) होता है. आइये जानते हैं इसके गुणकारी फायदे.


-अमरूद को काले नमक के साथ खाने से पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती है. पाचन क्रिया के लिए ये बेहतरीन फल है.

-अगर आपको कब्ज की समस्या है तो सुबह खाली पेट पका हुआ अमरूद खाना फायदेमंद रहता है.

-अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो अमरूद की कोमल पत्त‍ियों को चबाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा इसे चबाने से दांतों का दर्द भी कम हो जाता है.

-अमरूद की पत्त‍ियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे और सूजन कम हो जाती है.

-अगर किसी को पित्त की समस्या हो जाए तो उसके लिए भी अमरूद का सेवन करना फायदेमंद होता है.

-अमरूद में मौजूद पोटैशियम और मैग्‍नीशियम दिल और मांसपेशियों को दुरुस्‍त रखकर उन्‍हें कई बीमारियों से बचाता है.

-अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन ए और ई आंखों, बालों और त्‍वचा को पोषण देता है.

-अमरूद मेटाबॉलिज्‍म को सही रखता है जिससे शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर नियंत्रित रहता है.


-कच्‍चे अमरूद में पके अमरूद की अपेक्षा विटामिन सी अधिक पाया जाता है. इसलिए कच्‍चा अमरूद खाना ज्‍यादा फायदेमंद होता है.


-अमरूद में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए यह डायबिटिज के मरीजों के लिए बहुत अच्‍छा होता है. थायरॉइडनॉर्मल थायरॉइड में भी डॉक्‍टर अमरूद खाने की सलाह देते हैं.


Read More

Healthy Liver Diet: लीवर को मजबूत रखने के लिए आज से ही खाना शुरू करें ये 5 चीजें! Healthy Liver Diet: These 5 things to start eating today to keep liver healthy and strong!

Healthy Liver Diet: लीवर को मजबूत रखने के लिए आज से ही खाना शुरू करें ये 5 चीजें! Healthy Liver Diet: These 5 things to start eating today to keep liver healthy and strong!

Healthy Liver Diet: लीवर को मजबूत रखने के लिए आज से ही खाना शुरू करें ये 5 चीजें!



How To Get Strong Liver: हमारे शरीर में लीवर एक महत्वपूर्ण अंग है. यह हमारे शरीर में कई प्रकार के कार्य करता है. हमारे स्वस्थ रहने के लिए जो फंक्शन बॉडी में होते हैं, उनमें से अधिकतर फंक्शन लीवर (Liver) के द्वारा ही चलते हैं. इसलिए लीवर की समस्या होने पर कई तरह के रोग हो सकते हैं जिनमें फैटी लिवर, लिवर इंफेक्शन, हेपेटाइटिस, प्रमुख हैं. लीवर को मजबूत करने के लिए फूड्स (Food For Strong Liver) या स्ट्रॉन्ग लीवर के लिए डाइट (Strong Liver Diet) काफी मायने रखती है. लीवर शरीर की कई कार्यप्रणालियों को बेहतरीन तरीके से चलाता है. लीवर के कमजोर पड़ जाने पर हमारे शरीर के कई कार्य रुक जाएंगे, जो गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न कर सकते हैं. लीवर हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को शरीर के अलग-अलग भागों में भेजता है.

​1. पपीता
यह सीजन पपीता का है और आपको इस सीजन में पपीता जरूर खाना चाहिए. पपीता खाने के कई फायदे हैं, लेकिन लीवर को मजबूत करने के लिए पपीता कमाल हो सकता है. आपप पपीते का जूस बनाकर भी पी सकते हैं. पपीता आपको हाइड्रेट रखने के साथ-साथ आपके शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है. लीवर को मजबूत बनाने के लिए भी पपीता काफी कारगर साबित हो सकता है. पपीता लीवर की सफाई करने के लिए फायदेमंद माना जाता है.

​2. हल्दी
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है इसके साथ-साथ हमारे शरीर को कई अन्य लोगों से भी बचाने का कार्य करती है. लीवर को मजबूत बनाए रखने के लिए और उसकी कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी हल्दी का सेवन मददगार साबित हो सकता है. लीवर को मजबूत बनाए रखने के लिए आप हल्दी को दूध में मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं.

​3. आंवला
कई अध्ययनों में भी सामने आ चुका है कि आंवला लीवर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आंवले का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं. आंवला न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जाना जाता है बल्कि स्किन और बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए भी कारगर हो सकता है. लीवर की मजबूती के लिए रोजाना एक आंवला जरूर खाएं.

4. पालक
हरी पत्तेदार पालक के फायदे गिनाने की शायद जरूरत नहीं है. पालक में विटामिन-सी की मात्रा पाई जाती है. हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ हमारे लीवर को कमजोर रखने में भी फायदेमंद मानी जाती है. रोजाना पालक के जूस का सेवन आपको एक हेल्दी लीवर बनाए रखने में मदद कर सकता है. 

5. लहसुन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है. लीवर को मजबूत बनाने के लिए लहसुन सक्रिय रूप से काम करती है. लीवर के स्वास्थ्य के लिए लहसुन का सेवन काफी जरूरी माना जाता है. आप किसी भी तरह से इसका सेवन कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. 
Read More