DONATE

अमिताभ बच्चन ने माधुरी दिक्षित का एक झटके में उतारा था स्टार्डर्म का घमंड।

अमिताभ बच्चन ने माधुरी दिक्षित का एक झटके में उतारा था स्टार्डर्म का घमंड।


 अमिताभ बच्चन ने माधुरी दिक्षित का एक झटके में उतारा था स्टार्डर्म का घमंड।


****


YouTube video link 

https://youtu.be/ZDmCmBNU5eU?si=pTCc2G579txDJYpx


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के वो एक्टर कहे जाते हैं जिनकी मर्जी के बिना उनकी फिल्म के सेट पर एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। यानी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले अमिताभ बच्चन का दबदबा है। उनके कुछ सितारों के साथ कंट्रोवर्सी की खबरें आती रही हैं, लेकिन आपको शायद ही मालूम हो कि बिग बी का माधुरी दीक्षित के साथ भी पंगा हो चुका है।


सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और खूबसूरत स्माइल वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की इंडस्ट्री में अपनी-अपनी पहचान है। दोनों ही हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने अपनी अभिनय कौशल की क्षमता के तहत पहचान और कामयाबी हासिल की है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि यह जोड़ी कभी साथ में बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई है।


किसी फिल्म में अगर दो सुपरस्टार्स साथ आ जाएं, तो यह फैंस के लिए सोने पर सुहागे वाली बात हो जाती है। मेकर्स तरसते रह गए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म बनाने के लिए, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। माधुरी और अमिताभ ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'तेरे प्यार का रस जरा चखना' में साथ काम किया था। लेकिन 'धक-धक गर्ल' केवल इस गाने में अमिताभ के साथ थीं। इनकी साथ में कभी कोई फिल्म नहीं आई। इसके पीछे इनका पंगा है, जिसके बारे में मैं आपको यहां बताऊंगा।


अमिताभ और माधुरी को कई फिल्मों में साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन कभी बात नहीं बन पाई। इस जोड़ी को साथ दिखने का पहला मौका फिल्म 'बंदुआ' में मिला था। यह मूवी जेपी दत्ता द्वारा बनाई जानी थी, लेकिन किसी कारण से फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाई। इसके अलावा इन्हें रितुपर्णो घोष की फिल्म का भी ऑफर था। वह अमिताभ बच्चन को सत्यजीत रे और माधुरी दीक्षित को माधबी मुखर्जी की भूमिका के लिए कास्ट करना चाहते थे। लेकिन रे परिवार के आपत्ती जताने के बाद ये फिल्म भी ठंडे बक्से में चली गई।


90 का दशक वह समय था, जब एक के बाद एक माधुरी की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। तब अनिल कपूर ने उनके साथ काम करने के लिए हामी भरी, जब कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। माधुरी और अनिल की जोड़ी कई फिल्मों में हिट रही। कहा जाता है कि माधुरी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उन्हें एक बार फिर बिग बी के साथ फिल्म ऑफर हुई, लेकिन अनिल कपूर ने उन्हें फिल्म न करने की नसीहत दी। इसका कारण था कि वह नहीं चाहते थे कि माधुरी की जोड़ी किसी और के साथ फिट बैठे।


माधुरी ने अनिल की बात मान ली। लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया, जब अनिल कपूर की फिल्में पिटने लगीं। तब माधुरी उनके साथ फिल्म करने से किनारा करने लगीं और अमिताभ संग फिल्में करने की मौके की तलाश में लग गईं, जो उस वक्त तक सुपरस्टार थे। माधुरी को यह मौका मिला भी। वह पहला मौका 1988 में डायरेक्टर टीनू आनंद ने फिल्म शिनाख्त में दिया था, लेकिन शूटिंग के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि बिग बी, माधुरी से नाराज हो गए और दोबारा कभी साथ काम नहीं किया।


कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी खूब अकड़ दिखा रही थीं। वह बार-बार स्क्रिप्ट में बदलाव करवातीं, जिससे अमिताभ चिढ़ गए थे। फिल्म को शुरू हुए पांच ही दिन बीते थे कि माधुरी को लगा कि उनकी भूमिका अमिताभ की अपेक्षा कमजोर है। जबकि, टीनू आनंद ने उन्हें समझाया था कि अमिताभ की फिल्म में एक्ट्रेस की क्या भूमिका होती है, इसके बावजूद भी वह स्क्रिप्ट में बदलाव का दबाव बनाने लगीं। बस एक्ट्रेस की इसी बात से नाराज होकर अमिताभ ने दोबारा उनके साथ काम न करने की कसम खा ली और यह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #amitabhbachchan

Read More

फिल्म इंडस्ट्री की वो सुपरहिट जोड़ी... जिन्होंने 130 फिल्मों में साथ किया काम; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम।

फिल्म इंडस्ट्री की वो सुपरहिट जोड़ी... जिन्होंने 130 फिल्मों में साथ किया काम; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम।

 


फिल्म इंडस्ट्री की वो सुपरहिट जोड़ी... जिन्होंने 130 फिल्मों में साथ किया काम; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम।

YouTube video link

https://youtu.be/k5FDb5xEQQc?si=h7_4xYS3GPKoDhAM

गोविंदा-रवीना टंडन, गोविंदा-करिश्मा कपूर से लेकर शाहरुख खान-काजोल तक... भारतीय सिनेमा में ऐसी कई ऑनस्क्रीन जोड़ियां रही हैं जो बड़े पर्दे पर जबरदस्त हिट हुई हैं। इस जोड़ियों ने साथ में दर्जनों फिल्मों में काम किया है और आज भी इन जोड़ियों को दर्शक उतना ही चाहते और प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे। ऐसे ही धर्मेंद्र-हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की जोड़ी भी हिट रही. लेकिन आज हम आपको भारतीय सिनेमा की एक ऐसी सुपरहिट जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साथ 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर इतिहास रच दिया था। इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई सितारों की जोड़ी हिट रही है, लेकिन आज हम आपको एक खास जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 5-10 नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. एक दौर था जब उनकी जोड़ी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की टिकट लाइन में खड़े रहते थे। दोनों की ज्यादातर फिल्में हिट ही रही हैं। दोनों ने बड़े पर्दे पर साथ में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है। दोनों 70 से 80 के दशक के टॉप स्टार रहे हैं।

मैं यहां जिनकी बात कर रहे हैं, वो हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार रहे प्रेम नजीर और शीला। ये दोनों इंडियन सिनेमा की सबसे पॉपुलर और सफल ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में 130 फिल्मों में साथ काम किया और इनमें से आधी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुईं। ये जोड़ी अपनी फिल्मों की सफलता और दर्शकों के बीच लोकप्रियता के लिए मशहूर हैं। उस दौर में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था।

इतना ही नहीं, इस जोड़ी का नाम दुनिया के सबसे बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। सबसे ज्यादा फिल्में एक साथ करने का रिकॉर्ड मलयालम एक्टर प्रेम नजीर और एक्ट्रेस शीला के नाम है। इन दोनों ने साल 1962 से लेकर साल 1981 तक करीब 130 फिल्मों में साथ काम किया। उस समय इनकी जोड़ी को कोई भी टक्कर नहीं दे पाता था। शीला और प्रेम नजीर की जोड़ी मलयालम सिनेमा की सबसे सफल जोड़ी रही है। उन्होंने मिलकर कई हिट फिल्में दीं।

दोनों की साथ में 50 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रही हैं। वे हर साल कई हिट फिल्में देते थे। प्रेम नजीर और शीला की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना तो बहुत दूर की बात, आज तक कोई उनके करीब भी नहीं पहुंचा। शाहरुख खान और काजोल ने मिलकर 6 हिट फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, जबकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 1 दर्जन से ज्यादा फिल्में हिट रही हैं, लेकिन ये लोग भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

प्रेम नजीर और शीला ने लगभग 20 सालों तक एक साथ काम किया। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'वेलुथा कैथरीना', 'कुट्टी कुप्पयम', 'स्थानर्थी सरम्मा', 'कदथनट्टु मक्कम' और 'कन्नप्पनुन्नी' जैसी फिल्में शामिल हैं। साल 1983 में शीला ने फिल्मों से ब्रेक लेकर शादी कर ली और विदेश में बस गईं, जबकि प्रेम नजीर ने एक्टिंग जारी रखी. प्रेम नजीर का साल 1989 में 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके नाम 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है।

#paranormalactivity
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers


Read More

6 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़ रुपए, 17 साल पुरानी इस ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म को देख आज भी छूट जाएंगे पसीने।

6 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़ रुपए, 17 साल पुरानी इस ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म को देख आज भी छूट जाएंगे पसीने।

 


6 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़ रुपए, 17 साल पुरानी इस ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म को देख आज भी छूट जाएंगे पसीने।

***
YouTube video link 👇 

https://youtu.be/pBWADQ01OGY?si=Vs1UutsIxJgPzR8g

साल 2007 में एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी. इसका बजट महज 6 लाख रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का मोटा कलेक्शन किया था. आए जानते हैं कौनसी ये दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्म।
बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल कर रही हैं. इस वक्त सिनेमाघरों पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने धावा बोला हुआ है. इससे पहले शैतान और मुंज्या ने डराने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन किया था. थिएटर्स हो या फिर सिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी पर हॉरर फिल्मों की बाढ़ आ गई है. हॉरर फिल्मों को देखने में मजा और रोमांच दोनों आता है. ऐसे में हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं, 17 साल पुरानी वो हॉरर मूवी, जिसने अपनी लागत से इतना ज्यादा कमाया था कि जानकर शॉक्ड हो जाएंगे. महज 6 लाख रुपये के मामूली बजट में तैयारी हुई इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आइए जानते हैं कौनसी है यह फिल्म।
फिल्म ने किया था छप्पर फाड़ कलेक्शन
साल 2007 में आई हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' ने सिनेमाघरों में दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को ओरेन पेली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर भी वही थे. ओरेन ने ही फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की डरावनी कहानी लिखी थी. हॉरर कैटगरी में इस फिल्म को सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में रखा जाता है. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की सुपर सक्सेस के बाद से साल 2021 तक इसके 6 सीक्वल बन चुके हैं. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का मोटा बिजनेस किया था।
क्या है फिल्म की कहानी?
'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को सिर्फ चार एक्टर्स के बीच फिल्माया गया है. इस फिल्म को शूट करने के लिए हैंडहोल्ड और सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई थी. ऐसा फिल्म का कम बजट होने के चलते किया गया था. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की कहानी की बात करें तो यह एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ही घर में डरावनी और खौफनाक चीजों को महसूस करते हैं. घर में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए कपल घर के कोने-कोने में सीसीटीवी लगा देता है।
7 हजार करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई
गौरतलब है कि 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' और इसके 6 सीक्वल ने मिलकर 7,320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिनेमा के इतिहास में आज तक कोई फिल्म अपने सीक्वल से इतना नहीं कमा पाई है. बता दें, 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' का दूसरा पार्ट 2010, तीसरा 2012, चौथा 2014, पांचवां 2015 और छठा साल 2021 में आया था।

#paranormalactivity
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers


Read More

इस फिल्म के बाद आमिर खान ने नाराज होकर छोड़े दिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना।

इस फिल्म के बाद आमिर खान ने नाराज होकर छोड़े दिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना।

 



इस फिल्म के बाद आमिर खान ने नाराज होकर छोड़े दिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना।

*
YouTube video link 👇

https://youtu.be/LsPO0S4zdCc?si=gtASLSOhevLrJB0b

इस फिल्म के बाद आमिर खान हो गए थे नाराज, छोड़े दिया था फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने रंगीला मूवी के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना बंद कर दिया था। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं। लेकिन न तो उन्हें पुरस्कार मिला और न ही उन्हें नोमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया।

बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शन कई बार विवादों में घिरे हैं। जिसकी वजह से बहुत से स्टार्स ने अवॉर्ड फंक्शन में जाना ही बंद कर दिया है। बहुत साल पहले एक फिल्म के म्यूजिक को मिले अवॉर्ड के बाद प्राण साहब ने सबसे पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाने से इनकार किया था। तब पहली बार अवॉर्ड फंक्शन विवादों में आए। उसके कुछ साल बाद आमिर खान ने अवॉर्ड फंक्शन का बहिष्कार ही कर दिया। लेकिन आमिर खान ने ये फैसला लिया ही क्यों. उनके इस फैसले की वजह बनी थी उनकी फिल्म रंगीला। जिसके बाद आमिर खान कभी अवॉर्ड शो में नहीं गए।

इसलिए किया अवॉर्ड शोज से किनारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने रंगीला मूवी के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना बंद कर दिया था। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं। लेकिन न तो उन्हें पुरस्कार मिला और न ही उन्हें नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया। जबकि उन्हें लगा था कि वो 1995 के बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन में जगह बनाने में कामयाब होंगे। इसके बाद आमिर खान ने ये तय कर लिया था कि अब वो किसी अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि वो अपने ऐलान के बाद उस पर अडिग भी रहे।

इन फिल्मों के बाद भी हुए निराश

न सिर्फ रंगीला बल्कि इससे पहले आई फिल्मों के लिए भी आमिर खान को अवॉर्ड मिलने की पूरी उम्मीद थी। साल 1992 में उनकी फिल्म जो जीता वही सिकंदर आई थी। जिसके बाद उन्हें लगा था कि इस बार उन्हें नॉमिनेशन और अवॉर्ड जरूर मिलेंगे। इसके बाद 1993 में आई फिल्म हम हैं राही प्यार के को लेकर भी वो काफी आश्वस्ते थे। पर दोनों ही बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जिसके बाद आमिर खान ने ये ऐलान कर दिया था।

#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts


Read More