DONATE

किडनी के रोगो के साथ अनेक बीमारियों का एक इलाज तेजपत्ता जाने कैसे ?

 किडनी के रोगो के साथ अनेक बीमारियों का एक इलाज तेजपत्ता जाने कैसे ?

आज मै आप को बताऊंगा की तेजपत्ते का पानी किडनी के लिए क्यों फायदे मंद है तेजपत्ता एक बहुत ही खुसबूदार भारतीय मसाला है जो खाने के स्वाद को दुगना करने का काम करता है तेजपत्ते में भरपूर मात्रा में कॉपर , potasium, कैल्शियम, magnesium, सेलेनियम, आयरन मौजूद होते है।  जो सेहद के लिए बहुत फायदे मंद होते है आज मै आप को बताने जा रहा हु की तेजपत्ते के सेवन से किन - किन समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है नियमित रूप से तेजपत्ते का सेवन करने से पाचन से जुडी सभी समस्याएं दूर हो जाती है तेजपत्ता कफ, ऐठन, पेट में एसिड बनने की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदत करता है। 
शुगर के मरीज के लिए भी तेजपत्ता बहुत फायदे मंद होता है रोजाना तेजपत्ते के सेवन से टाइप २ के डायबिटीज के आलावा शुगर लेवल भी कण्ट्रोल में रहता है साथ ही इसके सेवन से दिल स्वस्थ होता है कुछ लोगो को ज्यादा नींद आने की समस्या होती है अगर आप भी नींद आने की समस्या से परेशान है तो तेजपत्ते को उबाल कर कुछ घंटे छोड़ दे फिर इस पानी को छान कर पि लीजिये इससे आप को ज्यादा नींद आनी बंद हो जाएगी किडनी के लिए भी तेजपत्ता किसी वरदान से कम नहीं है किडनी में प्रॉब्लम होने पर एक ग्लास पानी में तेजपत्ते को डालकर उबाल ले जब ये उबाल जाये तो इसके पानी को गरमा - गरम छान के इसका सेवन करे तेजपत्ते का पानी पिने से किडनी सी जुडी सभी समस्याएं दूर हो जाती है।  तो ये थे तेजपत्ते के फायदे जिन्हे हम आजमाकर बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते है।

Related Posts
Previous
« Prev Post