DONATE

प्याज के रस को बालो में लगाए और बालो की हर समस्या से 100% पाए छुटकारा, Apply onion juice on hair and get rid of 100% of all problems of hair


प्याज के रस को बालो में लगाए और बालो की हर समस्या से 100% पाए छुटकारा 

Apply onion juice on hair and get rid of 100% of all problems of hair 


प्याज का रस  बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है बालों में नियमित रूप से प्याज के रस का इस्तेमाल करने से बालों से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं। 

प्याज का रस
बालों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए प्याज का रस बहुत फायदेमंद होता है प्याज के रस से न केवल बालों की जड़ें मजबूत होती हैं बल्क‍ि बालों में चमक भी आती है प्याज के रस को आप बाल के हर हिस्से में लगा सकते हैं. 

प्याज का रस लगाकर बालों को 30 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें. जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तब उन्हें  पानी से धो लें. प्याज की गंध दूर करने के लिए किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें या फिर बेबी शैंपू का प्रयोग करें प्याज के रस का इस्तेमाल करके आप लंबे, काले और घने बाल पा सकते हैं तो चलिए जानते है कैसे। 

1 - प्याज के रस को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है, नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बाल तो जल्दी बढ़ेंगे ही साथ ही बालों में चमक भी आएगी यह बहुत ही उपयोगी और आजमाया हुआ नुक्सा है और 100 % रिजल्ट भी देता है। 

आप सुरु में इसे हप्ते में 2 बार और फिर जब आप को फायदा दिखाई देने लगे तो हप्ते में 1 बार इस्तेमाल करे कुछ वीक में आप को रिजल्ट मिलाना सुरु हो जायेगा और बालो की हर समस्या दूर हो जाएगी। 

2 - बालों की सेहत के लिए शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. प्याज के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों की ग्रोथ तो अच्छी होगी ही साथ ही उन्हें आवश्यक पोषण भी मिलेगा.


3 - अगर आप चाहें तो प्याज के रस का इस्तेमाल इसमें बिना कुछ मिलाए भी कर सकते हैं. प्याज का रस निकाल लें और इससे बालों में मसाज कीजिए. कुछ देर तक मसाज करने के बाद प्याज के रस को सूखने के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो किसी अच्छे हर्बल शैंपू से बाल धो लीजिए. 
इस तरह आप अपने बालो की हर समस्या से छुटकारा पा सकते है अगर बालो में किसी तरह की प्रोब्लेम्स है तो आप एक बार प्याज के रस को जरूर आजमाए।

Related Posts
Previous
« Prev Post