पान के पत्ते के कुछ हैरान कर देने वाले फायदे हैं
1 - अगर खाना पेट में ना पचे तो पेट गड़बड़ हो जाता है तथा कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस स्थिति में लोग दवा का भी सेवन करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दवाइयों से भी ज्यादा फायदेमंद पान का पत्ता होता है अगर आप चाहते हैं कि आपको पेट से संबंधित कोई भी समस्या ना हो तो भोजन के साथ एक पान का पत्ता जरूर शामिल करें ऐसा करने से आप लंबे समय तक पेट की समस्याओं से दूर रहेंगे।
2 - पान का पत्ता दांत मसूड़ों को उम्मीद से ज्यादा भी मजबूर बना देता है जिन लोगों की उम्र काफी अधिक हो गई है और दाँत हिल रहे हैं। या फिर बच्चो को दांत से संबंधित कोई समस्या है तो रोजाना पान के पत्तों को पीस के और इससे मंजन करने से दांतो से संबंधित सभी गंभीर समस्याएं खत्म हो जाती है।