DONATE

बेल ( Aegle marmelos ) के सेवन के कुछ फायदे

बेल  ( Aegle marmelos ) के सेवन के कुछ फायदे





1 - बेल एक बहुत ही स्वस्दिष्ट फल होता है, खासकर इसका शरबत बहुत ही स्वाद से भरा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. बेल में भरपूर मात्रा में मैगनीज, कैल्शियम, आयरन मौजूद होते है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आज मैं आपको बेल के कुछ स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताऊंगा .

2 - अगर आपको लम्बे समय से बुखार आ रहा है तो इसे उतारने के लिए बेल के जूस का सेवन करे. इसे पीने से बुखार जल्दी उतर जाता हैं. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, बी, सी मौजूद होते है. जो हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते है. इसके अलावा नियमित रूप से बेल का जूस पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं.



3 - कैंसर से बचाव के लिए
नियमित रूप से बेल का रस पीने से ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका काफी कम हो जाती है.

4 - खून साफ करने में सहायक
बेल के रस में कुछ मात्रा गुनगुने पानी की मिला लें. इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद डालें. इस पेय के नियमित सेवन से खून साफ हो जाता है.

5 -  कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित रखने में मददगार
बेल का रस कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मददगार होता है.

6 -  दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव में सहायक
बेल का रस तैयार कर लीजिए और उसमें कुछ बूंदें घी की मिला दीजिए. इस पेय को हर रोज एक निश्चित मात्रा में लें. इसके नियमित सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है. ये ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है.

Related Posts
Previous
« Prev Post