हरी मिर्च खाने के कुछ मीठे फायदे।
खाने को तीखा बनाने वाली हरी मिर्च सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है तो चलिए उसके कुछफायदों के बारे में जानते है।
1 - गर्मी में हरी मिर्च का सेवन करने से पसीना कम आता है और लू भी नहीं लगाती है।
2 - हरी मिर्च शरीर के तापमान को संतुलित रखती है।
3 - हरी मिर्च आँखों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है इसका सेवन करने से आँखों की रोशनी
बनी रहती है और immunsystem भी अच्छा रहता है।
4 - cancer जैसे रोग से लड़ने में हरी मिर्च बहुत ही सहायक होती है इसके सेवन से शरीर में
कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नहीं बढ़ती है और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है।
5 - हरी मिर्च के सेवन से चेहरे पर निखार आता है और झुर्रिया कम हो जाती है।
6 - हरी मिर्च के रस को शहद के साथ मिलाकर खाने से अस्थमा के रोगियों को लाभ होता है।
7 - हरी मिर्च में भरपूर मात्रा में fiver पाया जाता है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
8 - हरी मिर्च शरीर में metabolism के अस्तर को बढ़ाती है जिससे की मोटापा नियंत्रण में रहता है,
तो ये थे हरी मिर्च के कुछ मीठे फायदे।