बवासीर यानि पाइल्स की बीमारी बहुत दर्दनाक है। बवासीर की परेशानी बढ़ जाने पर उठना- बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इससे जल्द आराम पाने के लिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
बवासीर के कारण
- कब्ज
- खराब खान-पान
- खाने में फाइबर की कमी
- लगातार एक ही जगह पर बैठे रहना
- मानसिक तनाव
- मसालेदार भोजन का सेवन
बवासीर से राहत पाने के उपाय
1. किशमिश को भिगोकर सुबह इसे पीस लें और पानी से साथ खाएं।
2. लस्सी के साथ कच्चा प्याज खाने से फायदा मिलता है। लस्सी की जगह पर दही का सेवन भी कर सकते हैं।
3. मूली का सलाद या इसके रस का सेवन जल्द आराम दिलाता है। इससे बहुत जल्दी आराम मिलता है।
4. काले तिल का ताजा मक्खन के साथ सेवन करें। मक्खन का सेवन बवासीन में लाभकारी है।
5.इलायची को भून कर पीस लें और इसका चूर्ण पानी के साथ खाएं।
1 comments
Thanks for sharing these basic remedies. To get relief piles supplements is very helpful remedy. Try it.
Reply