DONATE

रोजाना बस दो पत्तियां खाएं इस पेड़ की और इतने सारे फायदे जानकर चौंक जाएंगे / Eat just two leaves daily, knowing this tree and so many benefits will be shocked

रोजाना बस दो पत्तियां खाएं इस पेड़ की और इतने सारे फायदे जानकर चौंक जाएंगे



आज कल की जिंदगी कुछ ऐसी हो चली है की हम खुद पर ध्यान नही दे पाते हैं और हम खुद को कई बीमारियों के अधीन किए जा रहे हैं । आज हम इतने व्यस्त हो चले हैं की हम खुद के लिए कुछ समय तक भी नही निकाल पाते हैं की हम खुद पर ध्यान दे सके



आज मैं बताऊंगा कैसे आप मात्र 2 पत्तियों का सेवन रोज करने से आपको कई फायदे हो सकते हैं । आइए जानते हैं इस बारे में कुछ खास ।

बेर का सेवन तो हम सभी ने कभी ना कभी किया हुआ होता है, बेर स्वाद में कुछ खट्टा कुछ मीठा होता है, यह देखने में बहुत ही साधारण सा फल है और इसका पेड़ भी जंगली  होता है । कहीं पर भी उग आता है गाँव में कई जगहों पर यह ऐसे ही देखने को मिल जाता है, यह कोई खास रूप से लगाया जाने वाला पेड़ नही है पर यह बहुत ही फायदा पहुँचने वाला पेड़ हैं ।

1 - यदि आपके पैर के तलवों में जलन हो रही हो या फिर लगातार रहती है आप बेर के पत्तों को मिश्री के साथ पीस कर इसका लेप बना कर यदि लगते है तो आपको बहुत ही लाभ मिलेगा ।

2  - यदि आपको वजन कम करना है या फिर आपके शरीर पर एक्सट्रा चर्बी इक्कठा हो रही है तो रोज इसके 2 पत्तों का सेवन करने से आपका वजन कम हो जाएगा और आपकी एक्सट्रा चर्बी हट जाएगी ।

3  - यदि आपको गले से संबन्धित परेशानी हो रही है आपका गला खराब है तो आप इसके पत्तों में सेंधा नमक दाल कर सेवन करने से यह परेशानी ठीक हो जाती है ।


Related Posts
Previous
« Prev Post