DONATE

गर्म दूध पीने के ये 10 फायदे आपके शरीर को रखेगें हेल्दी / These 10 Benefits of Drinking Hot Milk Handle Your Body

गर्म दूध पीने के ये 10 फायदे आपके शरीर को रखेगें हेल्दी / These 10 Benefits of Drinking Hot Milk Handle Your Body



आपने बचपन से ही सुना होगा कि दूध पीना गृहमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है। दूध से हमारे शरीर को वो सब चीजें मिलती है तो कई भोजन मिलकर भी नहीं दे सकते है। दूध को निकालकर लगभग आधे घण्टे तक उबाल लेना चाहिए।

जिस दूध को निकले तीन घंटे या अधिक समय हो गया हो वह दूध बासी हो जाता है ऐसा दूध त्रिदोषकारक होता है हम सभी जानते हैं कि दूध पीने से सेहत में कितना निखार आता है लेकिन गरम दूध पीने से हमें क्या लाभ पहुंचता है, ये किसी को नहीं पता। आज हम आपको बताएंगे कि गरम-गरम दूध को अपने आहार में रोजान शामिल करने से सेहत को कौन से फायदे पहुंचते हैं।


दूध में मिठास के लिए चीनी न डालें, मीठा दूध कफ कारक होता है। चीनी मिलाकर पीने से कैल्‍शियम नष्ट होता है, ध्यान रखें कि आप अगर मीठा दूध पीना पसंद करते है तो उसमें चीनी भूलकर भी ना डाले क्योंकि ऐसा करने से आपको दूध का पोषण नहीं मिलेगा। आइए जानते है गर्म दूध पीने के क्या हैं फायदे....

1 - हड्डियों के लिए फायदेमंद

दूध हमारे शरीर और हमारी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसलिए आपको रोज गर्म दूध पीना चाहिए। हर रोज गरम दूध पीने से हमारे दांत और हडि्डयां मजबूत बनती हैं। ये हमारी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

2 - प्रोटाने से भरपूर

अगर आपको प्रोटीन की मात्रा अपने शरीर में बढ़ानी है तो आपको दिन की शुरूआत में एक गिलास गरम दूध पीने से शरीर दिनभर ऊर्जावान बना रहता है। इससे आपकी मांसपेशियां भी मजबूत और विकसित होती है।

3 - कब्ज की समस्या को खत्म करता है

सबसे गंभीर समस्या कब्ज की ही होती है अगर आपको कब्ज हो जाए तो आपका चैन छिन जाता है। गर्म दूध पीने से आपकी ये समस्या खत्म हो जाती है। इसलिए गर्म दूध जरूर पिएं।

4 - थकान मिटाता है दूध

आपके शरीर की क्षमता जब कम होती है तो आप जल्दी ही थक जाते है। ऐसे आपको शरीर की ऊर्जा और कैपेसिटी बढ़ाने के लिए आपको गर्म दूध पीना शुरू कर देना चाहिए। इसे खासतौर पर बच्चों को हर रोज दूध पीने के लिए दिया जाना चाहिए। बच्चों के लिए तो ये बहुत ही जरूर है।

5 - थ्रोट की समस्या का समाधान

गला आपके शरीर का मुख्य भाग होता है। इसलिए इसमें कुछ हो जाए तो हमें उलझन होती है। अगर आपके गले में तकलीफ है तो दूध के कप में चुटकीभर कालीमिर्च भी मिला सकते हैं। दूध का सेवन करने से गला भी अच्छा रहता है। इससे आपको गले की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

6 - डिप्रेशन से छुटकारा

डिप्रेशन एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इससे आपके दिमाग और दिल में सीधा और खतरनाक असर पड़ता है। अगर आप को किसी बात की कोई तनाव हा तो आप ऎसे में हल्का गरम दूध पीए। दूध पीने से दिनभर का तनाव कम हो जाता है और आप राहत महसूस करेंगे। ये तनाव के लिए रामबाण इलाज है।

7 - नींद के लिए है जरूरी

अच्छी नींद अगर आपको ना आए तो आप जल्दी बीमार हो सकते है। इसलिए आपके लिए ये बहुत जरूरी है कि रात को सोने से पहले हल्का गरम दूध पीने से नींद अच्छी और भरपूर आती है।

8 - मासिक धर्म की समस्या

अगर आप मासिक धर्म के समय चिड़चिड़ापन महसूस करती है तो आपको केवल एक गिलास गरम दूध का पीना होगा। इससे आप बेहतर महसूस करेंगी। ये आपके शरीर को कमजोर होने से भी बचाएगा।

9 - दूध होता है एक पूरक आहार

हमें शरीर को पोषण देने के लिए कई सारे भोजन अलग अलग तरह से खाते है। ऐसे लोग जो कैंसर से पीडित हैं या फिर जिनके दांत कमजोर हैं और खाने को ठीक से चबा कर नहीं खा पाते, उन्‍हें गरम दूध पीने से लाभ पहुंचता है। दूध एक ऐसा आहार है जो शरीर में सभी आहारों की कमी को पूरा करता है।

10 - आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देगा दूध
अगर आपके शरीर में पानी की कमी है तो गर्म दूध आपके शरीर को रिचार्ज करके नई ऊर्जी जगाता है।


Related Posts
Previous
« Prev Post