DONATE

तुलसी के गुण और इसके द्वारा रोगो का उपचार / Properties of basil and its treatment of diseases

तुलसी के गुण और इसके द्वारा रोगो का उपचार / Properties of basil and its treatment of diseases




तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे हम सभी जानते है तुलसी के पौधे का हमारे देश में बहुत ही धार्मिक महत्त्व है हजारो साल से घरो में तुलसी की पूजा की जाती है। 
इसके आलावा तुलसी के बहुत सरे औषधि गुण भी होते है तुलसी में बहुत से चिकित्सीय गुण होते है इसे लिए इसे आयुर्वेद में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

1 - तुलसी के Antibiotics गुण बुखार, सर्दी, जुखाम, और गले में खराश होने पर बहुत ज्यादा उपयोगी होते है। 

2 - तुलसी के detoxifying जैसे गुण इसे खुजली, मुहसो, और ब्लैक हेड्स जैसे सामान्य त्वचा रोगो के खिलाफ प्रभावकारी बनाते है।

3 - तुलसी एक बेहतरी किट निवारक के तौर पे काम कराती है और कीड़े या मच्छर के कटे हुए को ठीक कराती है। 

4 - तुलसी से दांत और मसूढ़े मजबूत होते है।

5 - तुलसी तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करती है।

6 - तुलसी स्वसन संबंधी समस्याओ को दूर कराती है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस के इलाज में फायदेमंद होती है।

7 - रोजन के चाय में कुछ पत्ते तुलसी के डाल के पिने से सर्दी और जुखाम की समस्या नहीं होती है।

8 - आम और पर होने वाली बीमारियों से लेकर प्रीतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने पाचन तंत्र को ठीक करने, Virul और Bacteria से लड़ने का काम तुलसी करती है।

9 - तुलसी कब्ज सिरप का प्रमुख हिस्सा है आयुर्वेद में फ्लू और सामान्य बुखार, सर्दी, खासी के समय सबसे तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है।
गले में खरास होने पर तुलसी का पानी पिने और तुलसी की चाय पिने की सबसे ज्यादा सलाह दी जाती है।

10 - H1N1 यानि swine flu और dengue जैसे संक्रामक रोगो के बढ़ने के साथ तुलसी के एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण शक्तिशाली रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करते है और संक्रमण का खतरा कम करते है।
तो इस तरह एक तुलसी में सैकड़ो गुण छुपे होते है जो हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभकारी होते है।

Related Posts
Previous
« Prev Post