DONATE

पलाश के फायदे – Benefits of Palash


पलाश के फायदे – Benefits of Palash 

आयुर्वेद में इस पेड़ का उपयोग कृमिनाशक (anthelmintic) और टॉनिक के रूप में किया जाता है। पलाश की पत्तियों में ग्लू कोसाइड, लिनोलेइक एसिड, ओलिक एसिड और लिन्‍गोसेरिक एसिड (lignoceric acid) बहुत अच्‍छी मात्रा में होते हैं। पलाश की छाल में गैलिक एसिड (gallic acid), साइनाइडिंग, लुपेनोन, पैलेसिट्रीन, ब्‍यूटिन, ब्‍यूटोलिक एसिड, और पैलेससिमाइड शामिल होते हैं। पलाश की गोंद में टैनिन, पायरोटेक चिन (pyrocatechin) और श्‍लेष्‍मा असंतुलित सामग्री होती है। इस पेड़ के फूलों में फ्लेवोनॉयड्स (flavonoids), ट्राइटर पेन (triterpene), आइसोबुट्रिन (isobutrin), कोरोप्सिन (coreopsin), आइसोकोरोप्सिन (isocoreopsin) और सल्‍फरिन (sulphurein.) भी अच्‍छी मात्रा में उपस्थित होते हैं।

पलाश के फायदे – Palash ke fayde 

आयुर्वेद के अनुसार पलाश के पेड़ वात और पित्त (Vata and Pitta) को संतुलित करता है। इसका उपयोग आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक दवा में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। इस पेड़ के सभी भागों का उपयोग विभिन्‍न रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें एंटीमाइक्रोबायल, जीवाणुरोधी, एंटीफंगल, हाइपोग्‍लाइसेमिक (hypoglycemic), एंटी-इन्‍फ्लामेट्री, बांधने वाले गुण, टॉनिक, एफ्रोडायसियाक (Afrodiusiac) और मूत्रवर्धक (Diuretic) गुण होते हैं। इन सभी गुणों के कारण पलाश हमें बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान करते हैं। आइये जाने पलाश के फायदे क्‍या है।


पलाश के फूल पेट के संक्रमण के लिए – Palash flowers for Infections Of stomach 

यदि आप किसी भी तरह की पेट की समस्‍याओं जैसे कि आंतरिक घावों, अल्‍सर आदि से परेशान हैं तो आप पलाश फूल का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके पेट और आंत से संबंधित सभी प्रकार की समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। पेट की समस्‍याओं को दूर करने के लिए आप 2-3 ग्राम पलाश फूल के पाउड़र का उपभोग करें।

पलाश के फूल के फायदे सूजन को कम करे – Palash Flower for Treat swelling 

य‍दि आप किसी चोट की सूजन से परेशान हैं तो आप इसके लिए पलाश के फूल का उपयोग कर सकते हैं। यह एक आयुर्वेदिक वृक्ष है जो कि आपकी बहुत सी परेशानियों को दूर करने में सहायक होता है। सूजन को दूर करने के लिए पलाश के फूल बहुत ही प्रभाव कारी होते हैं। आप पानी की भाप में या हल्‍की आंच में पलाश के फूलों को गर्म करें और सूती कपड़े की सहायता से इन गर्म फूलों को प्रभावित क्षेत्र में बांधें। ऐसा करने से आप गठिया, चोट, मस्तिष्‍क आदि की सूजन और दर्द को कम कर सकते हैं। पलाश के फायदे ऐसी समस्‍याओं के प्रभावकारी निदान के लिए जाने जाते हैं।

गले के दर्द में पलाश के पत्ते के फायदे – Palash Ke Fayde For Sore Throat 

गले के संक्रमण या दर्द के उपचार के लिए पलाश के पत्ते के फायदे लिए जा सकते हैं, पलाश की कुछ पत्तियों को तोड़ें और इनको पीस कर इसका रस निकाल लें। इस रस को पानी में मिलाकर इससे गरारा (gargle) करें। यह आपके गले की तकलीफ को दूर करने और रहात दिलाने में आपकी मदद करेगा।

पलाश का उपयोग मधुमेह के लिए फायदेमंद  – Palash Useful for diabetes 

मधुमेह के प्रभाव को कम करने के लिए पलाश के फूलों का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप पलाश के सूखे फूलों के पाउडर को कैंडी चीनी (candy sugar) के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार करें। स्‍वाभाविक रूप से आप अपने शरीर में चीनी के स्‍तर को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 1.5 से 2 ग्राम तक इस मिश्रण का सेवन करें। या फिर आप पलाश के फूलों को एकत्रित कर सुखा लें। पहले दिन एक फूल को एक कप पानी में रात भर भींगने दे और सुबह इस पानी का सेवन करें। इस तरह पांचवे दिन तक फूलों की संख्‍या बढ़ाते रहें और फिर इसी तरह इन फूलों की संख्‍या को घटाते हुए इस पानी का सेवन करें। यदि आप ऐसा लगातार दो से ढ़ाई माह तक करते हैं तो आप अपने शरीर में चीनी के स्‍तर में प्रभावी अंतर पा सकते हैं।

मासिक धर्म के समय पलाश के लाभ – Palash Benefits for Menstrual 

यदि आप मासिक धर्म अवधि के समय अनियमित रक्‍तस्राव की समस्‍या से परेशान हैं तो पलाश के फायदे आपको इस समस्‍या से छुटकारा दिला सकते हैं। इस समस्‍या को हल करने के लिए नियमित रूप से 2-3 माह तक आप रात में सोने से पहले पलाश के पत्‍तों का 3-4 चम्‍मच रस का सेवन करें। यह मासिक धर्म से संबंधित समस्‍याओं को हल करने का प्रभावी तरीका हो सकता है।

पलाश फ्लावर के गुण नपुंसकता को दूर करे – Palash Flower for Treat impotency 

पुरुषों में नपुंसकता (impotency) की बीमारी को दूर करने के लिए पलाश के फूलों का उपयोग किया जाता है। इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए पलाश के फूलों को इकहठ्ठा कर सुखा लें और इनका पाउडर तैयार करें। इस पाउडर में कैंडी चीनी मिलाएं और नपुंसकता को दूर करने के लिए एक गिलास दूध में लगभग इस मिश्रण की 3 ग्राम मात्रा मिला कर सुबह और शाम इसका सेवन करें। यह पुरुषों की प्रजनन (Reproduction) संबंधी सभी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है।

खांसी के लिए पलाश के गोंद के फायदे – Palash Gum for Cough 

आंतों से संबंधित समस्‍याओं को हल करने का सबसे अच्‍छे विकल्‍प के रूप में पलाश की गोंद का उपयोग किया जा सकता है। पलाश की गोंद के फायदे खांसी, स्‍टेमाइटिस (मौखिक गुहा में सूजन), अत्‍यधिक पसीना से राहत दिलाते हैं। पलाश की गोंद का उपयोग दस्‍त और खसरा के इलाज के लिए भी किया जाता है। गोंद का घोल (डिकोकेशन) या जलसेक एनीमा (enema) के रूप में प्रयोग किया जाता है।

पलाश के नुकसान – Palash ke Nuksan 

आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर पलाश के फायदे बहुत अधिक है और जहां तक नुकसान की बात है तो इसके नुकसानों की अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं है। फिर भी यही कहा जा सकता है‍ कि पलाश के पेड़ और इसके अन्‍य भागों का सेवन अधिक मात्रा में न करें ।
  • गर्भावस्‍था और स्‍तन पान के समय पलाश के उत्‍पादों का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • लंबे समय तक इनका सेवन करने से एनीमिया और किडनी से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं, इसलिए इनका सेवन कम मात्रा में और सीमित अवधि के लिए किया जाना चाहिए।

Related Posts
Previous
« Prev Post