इस जड़ी बूटी को खाने से शरीर की शिथिल पड़ी नसें मजबूत होती है। By eating this herb, the relaxed veins of the body are strengthened.
हमारा शरीर आज के इस प्राकृतिक वातावरण में प्रदूषण के कारण दिनों के दिन कमजोर होते जाता जा रहा है, हमारा खानदान कितना भी बढ़िया क्यों ना रहे हमारे शरीर में कमजोरी आज के इस प्रदूषण युक्त जीवन के कारण हो ही जाता है। साथ में कुछ लोगों की नसें नशा के कारण कमजोर व शिथिल हो जाती है, तो कुछ लोगों की नसें शादी के बाद कमजोर व शिथिल हो जाती हैं और शीघ्रपतन की समस्या से ग्रस्त हो जाते हैं और शरीर में कमजोरी आने लगती हैं।
इन सब की समस्याओं को इस जड़ी बूटी के द्वारा दूर किया जा सकता है, यह जड़ी बूटी "गिलोय" का पौधा है गिलोय के पौधे के टहनी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सुबह और शाम दूध में मिलाकर पीने से शरीर की सारी कमजोरी को दूर कर देती है, या आप आयुर्वेद की दुकान से गिलोय का जूस भी ले सकते है। और गिलोय शरीर में शीघ्रपतन जैसी समस्या को भी दूर करती है, और शरीर में स्फूर्ति लाती है, यह कई प्रकार की अन्य बीमारियों में भी जैसे पेट में कब्ज, गैस इत्यादि को दूर करने में सहायता करती है। और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है, इस प्रकार गिलोय शरीर के कमजोर नसों को मजबूत बनाती है।