DONATE

कितने करोड़ की बनीं थी कल्ट फिल्म शोले, कौन थे प्रोड्यूसर?

कितने करोड़ की बनीं थी कल्ट फिल्म शोले, कौन थे प्रोड्यूसर?

 


कितने करोड़ की बनीं थी कल्ट फिल्म शोले, कौन थे प्रोड्यूसर?


*


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/XZVYowO37dc?si=puEEXdKFk3-4-twV


अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान डायरेक्टर रमेश सिप्पी और धर्मेंद्र के साथ शोले के सेट से एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कल्ट फिल्म के प्रोड्यूजर जीपी सिप्पी भी नजर आ रहे हैं।


शोले की इस 49 पुरानी तस्वीर में दाएं से अमजद खान, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, डायरेक्टर रमेश सिप्पी और धर्मेंद्र के साथ वह शख्स मौजूद हैं, जिन्होंने वकालत की डिग्री के साथ पाकिस्तान के कराची से मायानगरी में परिवार समेत कदम रखा। वह बिजनेस करना बखूबी जानते थे,।बस फिर क्या था अपनी जमीनों पर बनाने लगे फ्लैट। उस दौर में लीक से हटके थी सोचना शुरू किया। 


एक फली मिस्त्री साहब थे, उनसे दोस्ती गांठी तो फिल्म बनाने का आईडिया भी आया। इस एक आईडिया ने उस दौर में बदल दी दुनिया और बना डाली फिल्म 'सजा'। एक्टर भी धाकड़ चुने द एवरग्रीन स्टार देव आनंद और निम्मी। फिल्म चल पड़ी और इस तरह वह शख्स गोपालदास परमानंद सिपाहीमलानी से जीपी सिप्पी के नाम से फेमस हो गए।


आगे फिल्मी गाड़ी ने भी रफ्तार पकड़ ली। एक बाद एक ऐसी फिल्में जो समय से आगे की सोचती थीं। हिंदी फिल्मों में 1953 में आई शहंशाह में पहली बार गेवाकलर का इस्तेमाल किया गया। उस समय के जाने माने हीरो रंजन और हिरोइन कामिनी कौशल थीं। प्रयोग लोगों को काफी पसंद भी आया। कुछ फिल्में भी सिप्पी साहब ने डायरेक्ट की जैसे 1955 की मरीन ड्राइव, 1959 की भाई बहन, 1961 में आई मिस्टर इंडिया। कुछ एक्टिंग भी की। भाई बहन में तो जेपी सिप्पी साहब अपने बेटे रमेश के साथ भी दिखे। वक्त बिता, साल बिता और उनके इस सफर में बेटे रमेश सिप्पी भी शामिल हो गए। वो निर्देशन करते थे और जेपी सिप्पी साहब प्रोड्यूस। सीता और गीता भी हिंदी सिने जगत में मील का पत्थर साबित हुईं।


साल बीते और बाप बेटे की इस जोड़ी के जीवन से जुड़ा बेहतरीन साल 1975, जिसमें कई अद्भुत और बड़े प्रयोग हुए. लीक से हटकर एक फिल्म बनाई, जिसका नाम था 'शोले'. डाकुओं पर बनी फिल्में पहले भी कई बन चुकी थी लेकिन ये तो सिप्पी फैमिली की थी। इसीलिए कुछ तो हटकर होना था। तो हुआ भी और स्टोरी, लोकेशन , एक्टर्स सब लाजवाब के साथ यह कल्ट फिल्म बन गई। भारतीय सिनेमा को एक नया डाकू भी फिल्म ने दिया, वो था 'गब्बर' इसे अमजद खान ने निभाया था। वहीं दो मेन लीड जय-वीरू के किरदार में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी फैंस की चहीता हो गई। जबकि ठाकुर के किरदार में संजीव कुमार ने दिल जीत लिया। इस मूवी का एक-एक किरदार लोगों के दिलों में छा गया।


शोले का बजट था इतना


उस जमाने में सबसे महंगी फिल्म शोले तैयार हुई, जिसका बजट 3 करोड़ का था। ये सब तो हुआ ही लेकिन इसके साथ एक और नायाब चीज हुई। सिप्पी साहब ने कुछ ऐसा हिंदी सिनेमा को दिया जो तकनीक के मामले में नया था। 70 एमएम का नाम हमने सुना और बड़े पर्दे पर स्टीरियोफोनिक आवाज का लाजवाब कॉम्बिनेशन एक अलग ही माहौल सिनेमाघर में क्रिएट कर गया। 2007 में 25 दिसंबर को जब जीपी सिप्पी साहब का स्वर्गवास हुआ तब वो 93 बरस के थे। उन्हें अपने काम से प्यार और सिने इंडस्ट्री से बेहद प्यार था इसलिए कहते थे देयर इज नो बिजनेस लाइक फिल्म बिजनेस।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है 90s के इस स्टार सिंगर का नाम, एक दिन में 28 गाने गाकर रचा इतिहास।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है 90s के इस स्टार सिंगर का नाम, एक दिन में 28 गाने गाकर रचा इतिहास।


 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है 90s के इस स्टार सिंगर का नाम, एक दिन में 28 गाने गाकर रचा इतिहास।


***

YouTube video link 👇 


https://youtu.be/rD6ZrqWDorE?si=2WX9hf8xHuMSxNOH


1983 में पहला गाना रिकॉर्ड करने वाले सुरों के बादशाह कुमार सानू के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं, जिनकी आवाज का हर कोई दीवाना है। लोगों को उनके गाने बहुत पसंद आते हैं। 90 के दशक से लेकर आज तक, वह फिल्मों में अपने रोमांटिक गानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।


कुमार सानू उर्फ ​​केदारनाथ भट्टाचार्य भारत के मशहूर और लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन और चार्टबस्टर गाने देने के अलावा, सानू ने अलग-अलग एल्बम और गानों का एक शानदार कलेक्शन भी बनाया है, जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। सुरों के बेताज बादशाह कुमार सानू किसी पहचान के मोहताज नहीं है क्योंकि उनकी आवाज ही उनका परिचय देती है। 90 के दशक के टॉप सिंगर ने कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन उनके लिए ये सफर आसान नहीं था। कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके कुमार सानू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन क्यों? तो चालिए जानते हैं।


कुमार सानू को ऐसे मिली पहचान

म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज से अलग पहचान बना चुके कुमार सानू दिग्गज गायक किशोर कुमार को अपना आदर्श मानते हैं। लगातार पांच साल फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले कुमार सानू को करियर के शुरुआती दौर में ही नौशाद, रविंद्र जैन, ह्रदय नाथ मंगेशकर और उषा खन्ना संग गाने का मौका मिला था। 1987 में उनकी किस्मत के सितारे चमके और मशहूर गायक जगजीत सिंह ने उनका गाना सुनकर उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिया। फिल्म 'आंधियां' के साथ कुमार सानू ने अपने करियर की शुरुआत की। कुमार सानू को असली पहचना साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से मिली। इस फिल्म के लिए गाए हुए गाने इतने हिट हुए कि सिंगर कुमार सानू की किस्मत चमक गई।


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है कुमार सानू का नाम

'अब तेरे बिन जी लेंगे हम', 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है', 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करें की नहीं' जैसे गानें कई गानों के लिए मशहूर कुमार सानू के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। दरअसल, कुमार सानू ने साल 1993 एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। सानू ने म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी नदीम-श्रवण के लिए करीब 75 फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अनु मलिक के लिए 60 फिल्मों, जतिन-ललित के लिए 30 फिल्मों और राजेश रोशन के लिए 25 फिल्मों में गाने गाए हैं।

कुमार सानू के नाम की लिस्ट बहुत लंबी है। आप कॉमेंट्स करके जरूर अपने फेवरेट सिंगर का नाम लिखे। 


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

फिल्म फ्लॉप होने पर भी राजकुमार क्यों बढ़ा देते थे 1 लाख फीस?

फिल्म फ्लॉप होने पर भी राजकुमार क्यों बढ़ा देते थे 1 लाख फीस?

 


फिल्म फ्लॉप होने पर भी राजकुमार क्यों बढ़ा देते थे 1 लाख फीस?


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/CFM7mXBc9O0?si=eKBvk5kYSpNrApBd


राजकुमार की खासियत थी कि वह अपनी हर फिल्म के बाद फीस बढ़ा देते थे, भले ही उनकी पिछली रिलीज मूवी फ्लॉप हो गई हो। उन्होंने Lehren को दिए इंटरव्यू में यह बात बताई थी। साल 1994 में उनकी फिल्म 'बेताज बादशाह' फ्लॉप हो गई। फिल्म की असफलता पर राजकुमार ने कहा था कि, 'मैं जो भी रोल करता हूं, उसके साथ पूरा न्याय करता हूं। मैं यह कभी नहीं सोचता कि मैं उसमें फेल हुआ हूं। फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं, लेकिन मैं नहीं!'


राजकुमार ने आगे कहा था, 'जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं, तो भी मेरी फीस एक लाख रुपए बढ़ जाती थी। मेरे सेक्रेट्री ने पूछा था कि राज साहब फिल्म तो फ्लॉप हो गई, आप एक लाख बढ़ा रहे हैं? मैंने जवाब दिया कि पिक्चर चले न चले, मैं फेल नहीं हुआ, इसलिए फीस एक लाख रुपए बढ़ेगी!'


बता दें कि राजकुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक थे। उन्होंने 'तिरंगा' के अलावा 'पाकीजा', 'मदर इंडिया', 'सौदागर', 'राज तिलक', 'हीर रांझा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। राजकुमार का 3 जुलाई, 1996 को निधन हो गया था। उस वक्त वह 69 साल के थे। आप राजकुमार को किस रोल के लिए याद करते है? कमेंट्स जरूर करे। 


Film flop hone ke bad bhi, Rajkumar badha dete the 1 lakh fees! Kyo..? #trending #shorts #reels #new


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

रजनीकांत ने इस हीरो के खौफ के कारण ठुकरा दी थी फिल्म तिरंगा!

रजनीकांत ने इस हीरो के खौफ के कारण ठुकरा दी थी फिल्म तिरंगा!


 रजनीकांत ने इस हीरो के खौफ के कारण ठुकरा दी थी फिल्म तिरंगा!


****

YouTube video link 👇 


https://youtu.be/FyDWQR-4SJg?si=bHdGUyIb4z945KU5


दिग्गज सुपरस्टार, राजकुमार, बेबाक और गर्म मिजाज के इंसान थे। यही वजह थी कि कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने के लिए आसानी से तैयार नहीं होता था। यहां तक कि रजनीकांत ने भी उनका सुनते ही फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। 


लीजेंडरी सुपरस्टार राजकुमार का बॉलीवुड में एक दौर चला था। वह अपनी यूनीक एक्टिंग स्टाइल के लिए जाने थे। राजकुमार काफी बेबाक और गर्म मिजाज के एक्टर थे। वह कब किसी को क्या बोल जाए, कुछ पता नहीं रहता था। यही वजह से बाकी एक्टर्स उनके खौफ खाते थे। यहां तक कि रजनीकांत ने भी राजकुमार के साथ काम करने मना कर दिया था।


राजकुमार और रजनीकांत का यह किस्सा फिल्म 'तिरंगा' से जुड़ा हुआ है। डायरेक्टर मेहुल कुमार ने खुद ये खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 'तिरंगा' के निर्देशक मेहुल कुमार ने बताया था कि राजकुमार का नाम सुनते ही रजनीकांत ने 'तिरंगा' फिल्म ठुकरा दी थी।


फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में मेहुल कुमार ने बताया कि 'तिरंगा' (1992) के लिए राजकुमार का नाम फाइनल हो गया था। शिवाजीराव वागले के किरदार के लिए मेहुल ने रजनीकांत को अप्रोच किया। मेहुल ने रजनीकांत को फिल्म की कहानी भी सुनाई, जो उन्हें बहुत पसंद आई। लेकिन राजकुमार की वजह से उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।


मेहुल कुमार के अनुसार, रजनीकांत ने कहा कि, 'कहानी बहुत अच्छी है। आपने किरदार का नाम भी मेरे नाम पर रखा है शिवाजीराव। लेकिन मेरा एक ही डर है वो हैं राजकुमार साहब! मैंने उनके साथ कभी काम किया नहीं है। बिना मतलब के कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। हम फिर कभी दोबारा काम कर लेंगे। इस फिल्म के लिए माफ कर दो!' इसके बाद 'तिरंगा' में शिवाजीराव वागले का किरदार नाना पाटेकर ने निभाया था। आप जरूर बताइए कॉमेंट्स करके की शिवाजीराव वागले के किरदार में कौन ज्यादा जचता था? नाना पाटेकर या रजनीकांत? मुझे लगता है कि नाना पाटेकर सही चॉइस थे।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

अमिताभ को फ्लाइट में सुनाई गई थी 'शराबी' की कहानी, एक्टर बोले थे- आपने मुझे पूरी फिल्म के लिए शराबी बना दिया।

अमिताभ को फ्लाइट में सुनाई गई थी 'शराबी' की कहानी, एक्टर बोले थे- आपने मुझे पूरी फिल्म के लिए शराबी बना दिया।


 अमिताभ को फ्लाइट में सुनाई गई थी 'शराबी' की कहानी, एक्टर बोले थे- आपने मुझे पूरी फिल्म के लिए शराबी बना दिया।


****


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/9Ucdxrk12Ck?si=N6dLX-uk4W_UbtQA


अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में फिल्म 'शराबी' की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उड़ान के दौरान प्रकाश मेहरा ने फिल्म की कहानी सुनाई और डायलॉग लंबे होने पर उन्हें छोटा किया। शो के दौरान उन्होंने अपनी मां के असर पर भी बात की, जो उन्हें 'एंग्री यंग मैन' बनाने में अहम रही।


अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के एपिसोड में फिल्म 'शराबी' से जुड़ा किस्सा सुनाया

उन्होंने बताया कि फिल्म 'शराबी' का विचार प्रकाश मेहरा ने न्यूयॉर्क से वेस्टइंडीज की यात्रा के दौरान सुनाया

अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा से डायलॉग को छोटा करने का अनुरोध किया, ताकि फिल्म की लंबाई न बढ़े।


बॉलीवुड के दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही 82 साल के हो जाएंगे। उन्होंने अपनी फिल्म 'शराबी' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। अमिताभ ने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड के दौरान यह खुलासा किया, जब उन्होंने अलीगढ़ के प्रतियोगी दिनेश कुमार का हॉट सीट पर स्वागत किया।

जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, बिग बी ने साल 1984 की क्लासिक 'शराबी' से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिससे पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प कहानी सामने आई।


डॉयलॉग दो-तीन पेजों में फैले हुए थे

अमिताभ ने कहा, 'हम कल्याणजी-आनंदजी के ऑर्केस्ट्रा के साथ न्यूयॉर्क से वेस्टइंडीज की यात्रा कर रहे थे, और प्रकाश मेहरा हमारे साथ थे। उड़ान के दौरान, प्रकाश जी ने शराबी का विचार सामने रखा। जब हम हवा में थे तो उन्होंने पूरी कहानी बताई, और मेरे विचार पूछे। मैंने बस इतना कहा- ठीक है, आइए इसके बारे में सोचते हैं। जब हम वापस लौटे तो उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी। हालांकि, डॉयलॉग बहुत लंबे थे, जिनमें कुछ दो-तीन पेजों में फैले हुए थे।'


फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रतियोगी दिनेश उत्साहित हुए, उन्होंने और सवाल पूछे तो बिग बी ने अपने खास अंदाज में कहा, 'नहीं, नहीं, सुनिए तो... अभी कहानी खत्म नहीं हुई है।' इसके बाद उन्होंने निर्देशक प्रकाश मेहरा से कहा, 'आपने मुझे पूरी फिल्म के लिए शराबी बना दिया, और शराबी को बोलने में समय लगता है। अगर मैं ये 4 पेज के डायलॉग बोलूं, तो फिल्म कई घंटे लंबी हो जाएगी। कृपया इन्हें छोटा करें।' इस पर प्रकाश सहमत हो गए, और डायलॉग छोटे कर दिए गए।


साथ ही अमिताभ ने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई,

शो में बिग बी ने खुलासा किया कि कैसे उनकी मां के प्रभाव ने उन्हें 'एंग्री यंग मैन' बना दिया। उन्होंने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई जब उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की थी। रोते हुए अमिताभ बच्चन घर गए और अपनी मां तेजी बच्चन को बताया कि उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की है।


तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। अपने बेचारे बेटे को देखकर उन्होंने उसे वापस जाकर उन लोगों की पिटाई करने के लिए कहा, जिससे युवा बिग बी को यह शक्ति मिली कि वह किसी को भी अपने ऊपर हावी ना होने दें। बिग बी ने कहा कि वह वापस गए और उन लोगों की जमकर पिटाई की।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

दो लाख बजट, एक करोड़ कलेक्शन... 3 साल सिनेमाघरों में चली ये फिल्म, तीन दशक तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड।

दो लाख बजट, एक करोड़ कलेक्शन... 3 साल सिनेमाघरों में चली ये फिल्म, तीन दशक तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड।

 


दो लाख बजट, एक करोड़ कलेक्शन... 3 साल सिनेमाघरों में चली ये फिल्म, तीन दशक तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड।


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/4LD5PyiIbG0?si=XGAvh78I0wv0zhEM


Filmy Kisse: एक फिल्म 1943 में सिनेमाघरों में आई थी जिसने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म 3 सल तक पर्दे पर लगी रही और इसने खूब नोट छापे थे।


Filmy Kisse: बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी कई फिल्में हैं जो एक बार रिलीज हुई तो कुछ हफ्ते या कुछ महीने नहीं, बल्कि एक से दो साल तक पर्दे पर लगी रही। कई फिल्मों ने बजट से कई गुना कमाई की और एक एक्टर को सुपरस्टार बना दिया। ऐसी ही एक फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म का दर्शकों पर ऐसा जादू चला कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई।


छोटे-से बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म की स्टोरी कुछ ऐसी थी कि जब ये पर्दे पर आई तो लोग तालियां बजाते रह गए और फिल्म धड़ाधड़ कलेक्शन करती चली गई। ये फिल्म 1943 में रिलीज हुई 'किस्मत', जिसमें लीजेंड अशोक कुमार बतौर लीड एक्टर दिखाई दिए और इस फिल्म के बाद वे बॉलीवुड के पहले सुपस्टार बन गए। उनके साथ वेटेरन एक्ट्रेस मुमताज बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं।


2 लाख बजट, 1 करोड़ का कलेक्शन

'किस्मत' को बॉम्बे टॉकीज ने बनाया था और डायरेक्टर ज्ञान मुखर्जी ने इसे डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का बजट महज 2 लाख बताया जाता है और कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के बाद ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई की इसने उस जमाने में 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। खास बात ये थी कि 'किस्मत' सिनेमाघरों में आने के बाद 3 सालों तक पर्दे पर लगी रही।



ऐसी थी फिल्म की कहानी

अशोक कुमार की फिल्म 'किस्मत' के ब्लॉकबस्टर होने की वजह ये थी कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी अलग तरह के थीम को दिखाया गया था। फिल्म में एक बिन ब्याही लड़की के प्रेग्नेंट होने की कहानी थी। इसमें देशभक्ति के गीत दूर हटो दुनियावालों हिन्दुस्तान हमारा है ने भी खुब पॉपुलैरिटी हासिल की। हाल ये रहा कि बाद में 'किस्मत' को तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया।


32 सालों तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

'किस्मत' के विषय की वजह से इसे क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा, इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये कोलकात्ता के रॉक्सी सिनेमा में 187 हफ्ते तक लगी रही। ये ऐसा रिकॉर्ड था जिसे 32 सालों तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

Box Office Report: 'भूल भुलैया 3' ने पकड़ी रफ्तार और सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट, कैसा रहा अन्य फिल्मों का हाल।

Box Office Report: 'भूल भुलैया 3' ने पकड़ी रफ्तार और सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट, कैसा रहा अन्य फिल्मों का हाल।


 Box Office Report: 'भूल भुलैया 3' ने पकड़ी रफ्तार और सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट, कैसा रहा अन्य फिल्मों का हाल।

***

YouTube video link 👇 
https://youtu.be/qSNT_53NOQI?si=gt_S1DUxdOsI3OGl

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' कमाई के मामले में  अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकल गई है।

दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं, जो दर्शकों को दिवाली का तोहफा भी था। नई फिल्मों के आते ही सिनेमाघरों से पुरानी फिल्मों का सफाया होने लगा है। 1 नवंबर को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन अभिनीत 'सिंघम अगेन' और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में कदम रखा। वहीं, पहले से सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्में आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल...

सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार को दोहराया है। इसमें करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में हैं। 'सिंघम अगेन' में सलमान खान ने बतौर चुलबुल पांडे कैमियो किया है, बावजूद इन सबके फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल नहीं रही है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने टिकट विंडो पर 43.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और बीते दिन इसने 41.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है।

भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने भी 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही विद्या बालन ने 17 साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी की है। माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का बजट तकरीबन 150 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अपने रिलीज डे पर 35.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जो फिल्म के बजट के हिसाब से शानदार रहा है। दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। बीते दिन फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये हो चुका है।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories
***

YouTube video link 👇 
https://youtu.be/qSNT_53NOQI?si=gt_S1DUxdOsI3OGl

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' कमाई के मामले में  अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकल गई है।

दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं, जो दर्शकों को दिवाली का तोहफा भी था। नई फिल्मों के आते ही सिनेमाघरों से पुरानी फिल्मों का सफाया होने लगा है। 1 नवंबर को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन अभिनीत 'सिंघम अगेन' और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में कदम रखा। वहीं, पहले से सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्में आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल...

सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार को दोहराया है। इसमें करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में हैं। 'सिंघम अगेन' में सलमान खान ने बतौर चुलबुल पांडे कैमियो किया है, बावजूद इन सबके फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल नहीं रही है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने टिकट विंडो पर 43.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और बीते दिन इसने 41.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है।

भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने भी 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही विद्या बालन ने 17 साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी की है। माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का बजट तकरीबन 150 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अपने रिलीज डे पर 35.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जो फिल्म के बजट के हिसाब से शानदार रहा है। दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। बीते दिन फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये हो चुका है।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

'मैं सबसे महान', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद घमंड में चूर थे मिथुन चक्रवर्ती, एटीट्यूड देख प्रोड्यूसर ने कहा- 'गेट आउट' !

 'मैं सबसे महान', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद घमंड में चूर थे मिथुन चक्रवर्ती, एटीट्यूड देख प्रोड्यूसर ने कहा- 'गेट आउट' !


 'मैं सबसे महान', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद घमंड में चूर थे मिथुन चक्रवर्ती, एटीट्यूड देख प्रोड्यूसर ने कहा- 'गेट आउट' !


*ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें। 


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/wySDKahh_HU?si=b_gPSN2dozyjVgz2


***


मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं। 350 फिल्मों में काम करने के उनके रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं 'दादा' अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद घमंड में चूर हो गए थे, लेकिन एक प्रोड्यूसर ने उनके घमंड को चूर अपने ऑफिस से निकाल कर दिया था। क्या है ये किस्सा, चलिए आपको बताते हैं...


मिथुन चक्रवर्ती का नाम सिनेमा में भारत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए घोषित किया गया। दिग्गज एक्ट्रेस लगभग पांच दशकों के करियर में कई भारतीय भाषाओं में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें ‘डिस्को डांसर’, ‘कसम पैदा करने वाले की’ और ‘डांस डांस’ जैसी फिल्मों ने काफी स्टारडम दिया। पुराने दौर में मिथुन के साथ हर डायरेक्टर काम करना चाहता था। माना जाता था कि जिस फिल्म में मिथुन हैं, वो हिट का गारंटी है। लेकिन क्या आप जानते हैं अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बॉलीवुड के ‘दादा’ घमंड से चूर हो गए थे। फिर कैसे वो जमीनी सितारा बने इसका खुलासा मिथुन ने खुद किया है।


मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बात की। मुंबई के फुटपाथों पर सोने से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्षों को उन्होंने याद किया। 


‘मृगया’ के लिए जीता था पहला नेशनल अवॉर्ड..


बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ ने बताया कि 1976 में उन्होंने ‘मृगया’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इससे पहले वो इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानते थे। अपने काम के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। मिथुन दा ने बताया कि अपने करियर की पहली ही फिल्म ‘मृगया’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद वो घमंडी हो गए थे।


जब ने कहा निर्माता कहा- ‘गेट आउट’, फिर…

मिथुन चक्रवर्ती ने साझा किया कि कैसे उनके करियर की शुरुआत में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से घमंड ने घर कर लिया था। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा, जैसे वह सबसे महान एक्टर हों। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मृगया के बाद मुझे अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। मैंने अल पचिनो की तरह अभिनय करना शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था कि मैं सबसे महान एक्टर हूं। मेरा रवैया बदल गया तो निर्माता ने देख के बोले ‘गेट आउट’। तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।


क्यों नहीं लिखते अपने ऑटोबायोग्राफी

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कठिन शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि यह यात्रा बेहद कठिन थी। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें जीवनी लिखने का सुझाव दिया है, लेकिन उनका मानना ​​है कि उनकी कहानी प्रेरित करने के बजाय हतोत्साहित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘ये सफर बहुत कठिन था। कई लोग मुझसे कहते हैं कि मैं ऑटोबायोग्राफी क्यों नहीं लिखता। मैं कहता हूं नहीं… क्योंकि मेरी कहानी लोगों को प्रेरित नहीं करेगी, उनको नैतिक रूप से कमजोर कर देगा। जो युवा लड़के संघर्ष करते हैं उनका हिम्मत तोड़ देगा। यह बहुत कठिन, इतना दर्दनाक, बहुत दर्दनाक है. मैं कोलकाता की एक अंधी गली से आया था और मुंबई भी बहुत कठिन था। किसी दिन मुझे खाना नहीं मिलता था और मैं कभी-कभी फुटपाथ पर सो जाता था।


और किस फिल्म फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को नेशनल अवॉर्ड मिले है, जानकारी हो तो कॉमेंट्स अवश्य करे।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

अजय देवगन की फिल्म- नाम! 20 साल के बाद क्यों हो रही है रिलीज?

अजय देवगन की फिल्म- नाम! 20 साल के बाद क्यों हो रही है रिलीज?

 


अजय देवगन की फिल्म- नाम! 20 साल के बाद क्यों हो रही है रिलीज? 


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/bzoPXxi8wIE?si=8sKG8EibnMj_ItiX


'भूल भुलैया 3' का मुकाबला ‘सिंघम अगेन’ से है। वहीं, इस मुकाबले में एक पैदल चाल चल दी गई है फिल्म ‘नाम’ की। अनीस बज्मी की अजय देवगन के साथ ये तीसरी फिल्म है। 

हिंदी सिनेमा में ऐसा शह और मात का खेल हाल के दिनों पहले कभी नहीं खेला गया। अजय देवगन के दुलारे निर्देशक रहे अनीस बज्मी के करियर की संजीवनी बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सीक्वल इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है। मुकाबला अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से है। और, इस मुकाबले में एक पैदल चाल चल दी गई है फिल्म ‘नाम’ की। अनीस बज्मी की अजय देवगन के साथ ये तीसरी फिल्म है और कम लोगों की पता है कि ये फिल्म बीते 20 साल से रिलीज की राह तकती रही है।


शनिवार को फिल्म ‘नाम’ की रिलीज डेट का एलान हुआ तो तमाम फिल्म पत्रकारों ने इसे अजय देवगन और अनीस बज्मी की कोई नई फिल्म समझकर ही खबरें बनाईं। लेकिन, इस पूरे प्लान की असली खबर रविवार को निकलनी शुरू हुई है। बताते हैं कि अनीस बज्मी और अजय देवगन की इस डिब्बा बंद फिल्म को खास तौर से गोदाम से निकाला गया है। इसके प्रिंट वगैरह तलाशे गए हैं और इनका डिजिटलीकरण भी बहुत गोपनीय तरीके से कराने की प्लानिंग की गई है।


अनीज बज्मी ने अजय देवगन के साथ अतीत में ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ जैसी फिल्में बनाई हैं। दोनों फिल्में हिट रहीं तो अजय की उनके साथ फिल्म शुरू हुई ‘बेनाम’। फिल्म कोई 20 साल पहले बनकर तैयार भी हो गई लेकिन फिल्म की रिलीज करीब आते आते इसका आकर्षण जाता रहा और फिल्म किसी न किसी वजह से बार बार आगे खिसकती रही।


फिल्म ‘बेनाम’ का ही नाम बदलकर बाद में ‘नाम’ कर दिया गया। और, अब ये फिल्म उसी तारीख 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, जिस दिन 33 साल पहले अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज हुई थी। गौरतलब यहां ये भी है कि फिल्म ‘बेनाम’ की शूटिंग साल 2004 में हो चुकी है और तभी से इसकी रिलीज अटकी रही है। फिल्म की हीरोइन समीरा रेड्डी हैं और इसमें भूमिका चावला की भी अहम भूमिका बताई जा रही है। फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। ये फिल्म सबसे पहले साल 2013 में सुर्खियों में आई थी, जब अजय देवगन से इस फिल्म की रिलीज में मदद करने की गुहार इसके निर्माताओं ने लगाई थी। 


फिल्म ‘नाम’ के निर्माता वही दिनेश पटेल हैं, जिन्होंने अजय देवगन को लेकर उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ साल 1991 में बनाई थी। अनीस बज्मी की ये दूसरी फिल्म है जिसकी रिलीज सालों से अटकी रही है। इसके पहले कोरोना संक्रमण काल के शुरूआती दौर में जब फिल्मे सीधे ओटीटी पर रिलीज होने लगी थीं, तो अनीस बज्मी की फिल्म ‘माई लाइफ’ सीधे सैटेलाइट टेलीविजन चैनल पर रिलीज हुई थी।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More