DONATE

फिल्म फ्लॉप होने पर भी राजकुमार क्यों बढ़ा देते थे 1 लाख फीस?

 


फिल्म फ्लॉप होने पर भी राजकुमार क्यों बढ़ा देते थे 1 लाख फीस?


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/CFM7mXBc9O0?si=eKBvk5kYSpNrApBd


राजकुमार की खासियत थी कि वह अपनी हर फिल्म के बाद फीस बढ़ा देते थे, भले ही उनकी पिछली रिलीज मूवी फ्लॉप हो गई हो। उन्होंने Lehren को दिए इंटरव्यू में यह बात बताई थी। साल 1994 में उनकी फिल्म 'बेताज बादशाह' फ्लॉप हो गई। फिल्म की असफलता पर राजकुमार ने कहा था कि, 'मैं जो भी रोल करता हूं, उसके साथ पूरा न्याय करता हूं। मैं यह कभी नहीं सोचता कि मैं उसमें फेल हुआ हूं। फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं, लेकिन मैं नहीं!'


राजकुमार ने आगे कहा था, 'जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं, तो भी मेरी फीस एक लाख रुपए बढ़ जाती थी। मेरे सेक्रेट्री ने पूछा था कि राज साहब फिल्म तो फ्लॉप हो गई, आप एक लाख बढ़ा रहे हैं? मैंने जवाब दिया कि पिक्चर चले न चले, मैं फेल नहीं हुआ, इसलिए फीस एक लाख रुपए बढ़ेगी!'


बता दें कि राजकुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक थे। उन्होंने 'तिरंगा' के अलावा 'पाकीजा', 'मदर इंडिया', 'सौदागर', 'राज तिलक', 'हीर रांझा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। राजकुमार का 3 जुलाई, 1996 को निधन हो गया था। उस वक्त वह 69 साल के थे। आप राजकुमार को किस रोल के लिए याद करते है? कमेंट्स जरूर करे। 


Film flop hone ke bad bhi, Rajkumar badha dete the 1 lakh fees! Kyo..? #trending #shorts #reels #new


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories


Related Posts
Previous
« Prev Post