रजनीकांत ने इस हीरो के खौफ के कारण ठुकरा दी थी फिल्म तिरंगा!
****
YouTube video link 👇
https://youtu.be/FyDWQR-4SJg?si=bHdGUyIb4z945KU5
दिग्गज सुपरस्टार, राजकुमार, बेबाक और गर्म मिजाज के इंसान थे। यही वजह थी कि कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने के लिए आसानी से तैयार नहीं होता था। यहां तक कि रजनीकांत ने भी उनका सुनते ही फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।
लीजेंडरी सुपरस्टार राजकुमार का बॉलीवुड में एक दौर चला था। वह अपनी यूनीक एक्टिंग स्टाइल के लिए जाने थे। राजकुमार काफी बेबाक और गर्म मिजाज के एक्टर थे। वह कब किसी को क्या बोल जाए, कुछ पता नहीं रहता था। यही वजह से बाकी एक्टर्स उनके खौफ खाते थे। यहां तक कि रजनीकांत ने भी राजकुमार के साथ काम करने मना कर दिया था।
राजकुमार और रजनीकांत का यह किस्सा फिल्म 'तिरंगा' से जुड़ा हुआ है। डायरेक्टर मेहुल कुमार ने खुद ये खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 'तिरंगा' के निर्देशक मेहुल कुमार ने बताया था कि राजकुमार का नाम सुनते ही रजनीकांत ने 'तिरंगा' फिल्म ठुकरा दी थी।
फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में मेहुल कुमार ने बताया कि 'तिरंगा' (1992) के लिए राजकुमार का नाम फाइनल हो गया था। शिवाजीराव वागले के किरदार के लिए मेहुल ने रजनीकांत को अप्रोच किया। मेहुल ने रजनीकांत को फिल्म की कहानी भी सुनाई, जो उन्हें बहुत पसंद आई। लेकिन राजकुमार की वजह से उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।
मेहुल कुमार के अनुसार, रजनीकांत ने कहा कि, 'कहानी बहुत अच्छी है। आपने किरदार का नाम भी मेरे नाम पर रखा है शिवाजीराव। लेकिन मेरा एक ही डर है वो हैं राजकुमार साहब! मैंने उनके साथ कभी काम किया नहीं है। बिना मतलब के कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। हम फिर कभी दोबारा काम कर लेंगे। इस फिल्म के लिए माफ कर दो!' इसके बाद 'तिरंगा' में शिवाजीराव वागले का किरदार नाना पाटेकर ने निभाया था। आप जरूर बताइए कॉमेंट्स करके की शिवाजीराव वागले के किरदार में कौन ज्यादा जचता था? नाना पाटेकर या रजनीकांत? मुझे लगता है कि नाना पाटेकर सही चॉइस थे।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories