DONATE

Pushpa 2: पुष्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी फिल्म।

Pushpa 2: पुष्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी फिल्म।

 


Pushpa 2: पुष्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी फिल्म।


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/lMBfa4eEdrw?si=z9g3eKSnhJkp2Hia


Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से पुष्पा को एक कल्ट फिल्म बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन निर्देशक सुकुमार की पहली पसंद नहीं थे, पुष्पा का आइकॉनिक किरदार पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर किया गया था।


कौन थे सुकुमार की पहली पसंद?

पुष्पा राज का किरदार निभाने के लिए निर्देशक सुकुमार की पहली पसंद थे साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू. सुकुमार ने महेश बाबू के साथ इस फिल्म की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन रचनात्मक मतभेदों के कारण महेश बाबू ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया।


महेश बाबू ने क्यों छोड़ा प्रोजेक्ट?

सुकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया, “महेश बाबू के लिए मैंने रेड सैंडल स्मगलिंग पर आधारित एक अलग कहानी लिखी थी. लेकिन उस समय कहानी का बैकड्रॉप भले ही वही था, लेकिन किरदार की जरूरतें अलग थीं। महेश बाबू को कूल दिखाना मेरे लिए पॉसिबल नहीं था, क्योंकि उनकी पर्सनालिटी और रंग-रूप इस किरदार के लिए फिट नहीं थी।


अल्लू अर्जुन का धमाकेदार परफॉर्मेंस

महेश बाबू के इस प्रोजेक्ट से हटने के बाद यह फिल्म अल्लू अर्जुन के पास गई, जिन्होंने पुष्पा राज के किरदार में जान डाल दी। छोटे-मोटे गुंडे से लेकर रेड सैंडर स्मगलिंग सिंडिकेट के मुखिया बनने तक के सफर को अल्लू अर्जुन ने बेहद दमदार तरीके से पर्दे पर उतारा। उनकी इस अदाकारी ने उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिलाया।

पुष्पा 2: रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में

5 दिसंबर को रिलीज हो रही पुष्पा 2: द रूल भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के लिए तैयार है। 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।

Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।


 Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।


***


YouTube video link 


https://youtu.be/s9hBl17yuGw?si=GjrQs229Dj6GKg0X


साल 2024 की मचअवेटेड फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 ने रिलीज के साथ ही कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म को क्रिटिक्स से भी पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने ना केवल तेलुगू बल्कि हिंदी में भी रिकॉर्ड बनाए हैं। जवान को पछाड़ते हुए पुष्पा 2 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।


अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही वहीं किया जिसका सभी को डर था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक की ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है।


कहां कितनी रही कमाई?

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल(Pushpa: The Rule), वाकई किसी फायर से कम नहीं है क्योंकि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विजेता आरआरआर को पछाड़ दिया था। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब तीन साल बाद वापस से पुष्पराज के तौर पर वापसी कर अल्लू ने वहीं जादू बरकरार रखा। कमाई के आंकड़े के अलावा, भारत भर के सिनेमाघरों में प्रशंसकों जिस तरह नाच गा रहे थे और उत्साह मना रहे थे उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कितना दमदार है। खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।


फिल्म ने तेलुगु में 95.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये,कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।


प्रीमियर शो में ही कर दिया कमाल


सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2'का रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को प्रीमियर रखा गया था। उसमें भी इसने रिकॉर्ड बना डाला। अगर नाइट प्रिव्यूज से हुई 10.1 करोड़ रुपये की कमाई भी जोड़ दी जाए, तो 'पुष्पा 2' का कलेक्शन 175.1 करोड़ हो चुका है।

फिल्म को गुरुवार को कुल मिलाकर 82.66% तेलुगु ऑक्यूपेंसी मिली, जो रात के शो के दौरान सबसे ज्यादा (90.19%) थी। वहीं हिंदी क्षेत्र में ये संख्या 59.83% रही, जिसमें हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर जैसे शहरों में सबसे अधिक दर्शक आए।


तोड़ा RRR का रिकॉर्ड

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी क्लियर नहीं है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ग्लोबल लेवल पर 300 करोड़ का कलेक्शन पार कर सकती है। इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भारतीय फिल्म को नहीं मिली। इस मामले में एसएस राजामौली की RRR का रिकॉर्ड टूट गया है। इस फिल्म ने 223 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इसके अलावा शाहरुख खान की जवान (75 करोड़), कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), केजीएफ 2 (116 करोड़)और बाहुबली 2 (121 करोड़) भी इससे पीछे रह गए।

'पुष्पा 2' पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है, जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

पुष्पक, Kamal Haasan की 'साइलेंट सुपरहिट फिल्म, जिसे सत्यजीत रे ने बताया था मास्टरपीस, जानें दिलचस्प बातें।

पुष्पक, Kamal Haasan की 'साइलेंट सुपरहिट फिल्म, जिसे सत्यजीत रे ने बताया था मास्टरपीस, जानें दिलचस्प बातें।


 पुष्पक, Kamal Haasan की 'साइलेंट सुपरहिट फिल्म, जिसे सत्यजीत रे ने बताया था मास्टरपीस, जानें दिलचस्प बातें।


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/P9T4qVvGJck?si=9Fldi0FYGVxkaaJ6


कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पुष्पक विमान में कमल हासन के काम को खूब सराहा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी जबकि इसमें एक भी डायलॉग नहीं था।


साउथ इंडस्ट्री में कमल हासन का नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आज भी आता है। जबकि कमल हासन 70's से फिल्मों में एक्टिव है, और उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पुष्पक विमान में भी कमल हासन ही लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की हीरोइन अमला अक्किनेनी थीं।


फिल्म में आपको एक भी डायलॉग्स नहीं मिलेंगे और सिर्फ आस-पास की आवाजें सुनने को मिलती हैं, फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 1987 की हिट कन्नड़ फिल्मों में 'पुष्पक विमान' का नाम भी शामिल था। कमल हासन के करियर की ये बेस्ट फिल्म रही, चलिए फिल्म की अनसुनी बातें जानते है।


सिंगेतम श्रीनिवास राव के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म पुष्पक विमान की कहानी भी राव ने ही लिखी थी। ये फिल्म ओरिजनल कन्नड़ सिनेमा की थी जिसे तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बैंगलुरू में ही हुई और वहां ये फिल्म 25 हफ्तों तक लगी हुई थी।


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म पुष्पक विमान का बजट 35 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1.20 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म ह्यूज हिट हुई थी।


भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर सत्यजीत रे ने फिल्म पुष्पक के लिए सिंगेतम श्रीनिवास राव की तारीफ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए कहा था कि बिना डायलॉग्स के ये फिल्म अपने आप में कमाल है।


कमल हासन के अभिनय की भी सत्यजीत रे ने तारीफ की थी। 'पुष्पक' को 1988 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था, वहीं 'पुष्पक' को बेस्ट कन्नड़ फिल्म, कमल हासन को बेस्ट कन्नड़ एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।


एक पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा (कमल हासन) ऐसी चॉल में रहता है जहां किसी चीज की व्यवस्था नहीं है। इस चॉल में वो युवा हर दिन अखबार में नौकरी तलाशता और जब इंटरव्यू के लिए जाता तो निराश होकर वापस आता। हर दिन उसे खाने-पीने की भी परेशानी हुई, लेकिन एक दिन उसे एक करोड़पति शराबी मिल जाता है।


वो शराबी 5 स्टार होटल पुष्पक में रुका था। युवा उस शराबी का किडनैप करके अपने चॉल वाले कमरे में बांध देता है। और खुद उस होटल में उस करोड़पति की जिंदगी जीने लगता है। अब ये कहानी आगे क्या-क्या मोड़ लेती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए जो यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है।


पुष्पक, सच में लिख से हटकर मूवी है। बहुत कम फिल्में है जो सबसे अलग होती हैं। और पुष्पक उसमें से एक है। जो एक बार देखने पर हमेशा आपके जेहन में रहेगी। तो अगर आप कुछ हटकर कोई बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं तो पुष्पक जरूर देखिए।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More

फिल्म के लिए अमिताभ थे पहली पसंद। फिरोज खान ने गिरवी रखा घर, 3 महीने तक फिल्म रही हाउसफुल!

फिल्म के लिए अमिताभ थे पहली पसंद। फिरोज खान ने गिरवी रखा घर, 3 महीने तक फिल्म रही हाउसफुल!


 फिल्म के लिए अमिताभ थे पहली पसंद। फिरोज खान ने गिरवी रखा घर, 3 महीने तक फिल्म रही हाउसफुल!


****"


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/sQ8KrDmXpSg?si=BhG_c4HSV6i6r1EJ


फिरोज खान जिन्होंने 80 के दशक में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्म देने वाले फिरोज खान ने एक्टिंग के साथ डीयरेक्शन में भी हाथ अजमाया और सफल भी हुए।


फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में भी बनाई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। फिरोज खान बॉलीवुड में ‘काऊब्वॉय’ ने नाम से मशहूर हुए। एक्टिंग से साथ उन्होंने डायरेक्शन में भी मशहूर हुए।


साल 1980 में एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई, जिसके एक्शन सीन, गानों और फिल्म की कहानी ने लोगों को सिनेमाघरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इस फिल्म के गानों के आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। फिल्म का नाम ‘कुर्बानी’। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने घर को गिरवी तक रख दिया था।


1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ को बनाने के लिए फिरोज खान अपने घर को गिरवी रख दिया था। इस बात का खुलासा उनके बेटे फरदीन खान ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया। फरदीन खान को हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। बातचीत के दौरान फरदीन खान ने पिता की फिल्म ‘कुर्बानी’का जिक्र किया और बताया कि अगर वो फिल्म नहीं चलती तो उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाता, क्योंकि उस फिल्म के लिए पापा ने घर को गिरवी रख दिया था। फरदीन खान ने कहा, मेरे पिता के भी अपने स्ट्रगल का सामना किया। डायरेक्टर बनने के बाद ही उन्होंने खुद को एक एक्टर के रूप में पेश किया। जैसा कि वो चाहते थे, क्योंकि उन्हें हमेशा लगता था कि जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया, वो उन्हें वैसा नहीं दिखा पाए। एक्टर ने खुलासा किया उनके पिता ने उन्हें हमेशा सिखाया कि अपनी गलतियों से सीखो और आगे बढ़ों।


फरदीन ने आगे कहा कि पापा ने ‘कुर्बानी’ फिल्म के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। अगर कुर्बानी नहीं चलती तो हम सड़कों पर होते. हमारे पास पैसे भी नहीं बचे थे, हमारा घर गिरवी रख दिया गया था। फरदीन ने कहा कि ये फिल्म बनाने के लिए उनका पैशन और जुनून था जिसने उन्हें आगे बढ़ाया।


साल 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ 43 साल पहले उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहली फिल्म थी। 20 जून 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ फिरोज खान के साथ जीनत अमान नजर आईं थी। हालांकि, विनोद खन्ना के रोल के मेकर्स अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद ये विनोद खन्ना की झोली में जा गिरी और उस साल की ब्लॉकबस्टर बन गई।


फिल्म ‘कुर्बानी’ रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। कहते हैं मुंबई में ही तीन महीने हाउसफुल चली थी। फिल्म की धुआंधार कमाई ने नोटों की बारिश कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नोट गिनने के लिए फिरोज खान ने एक टीम बनाई थी। इस फिल्म को 1.55 करोड़ में फिरोज खान ने बनाया था, और इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ और पूरे विश्व में 12 से अधिक कमाई की थी। उसे जमाने में इतने पैसे के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। 


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories

Read More