Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।
***
YouTube video link
https://youtu.be/s9hBl17yuGw?si=GjrQs229Dj6GKg0X
साल 2024 की मचअवेटेड फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 ने रिलीज के साथ ही कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म को क्रिटिक्स से भी पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने ना केवल तेलुगू बल्कि हिंदी में भी रिकॉर्ड बनाए हैं। जवान को पछाड़ते हुए पुष्पा 2 सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही वहीं किया जिसका सभी को डर था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक की ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
कहां कितनी रही कमाई?
अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल(Pushpa: The Rule), वाकई किसी फायर से कम नहीं है क्योंकि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विजेता आरआरआर को पछाड़ दिया था। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब तीन साल बाद वापस से पुष्पराज के तौर पर वापसी कर अल्लू ने वहीं जादू बरकरार रखा। कमाई के आंकड़े के अलावा, भारत भर के सिनेमाघरों में प्रशंसकों जिस तरह नाच गा रहे थे और उत्साह मना रहे थे उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कितना दमदार है। खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
फिल्म ने तेलुगु में 95.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये,कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
प्रीमियर शो में ही कर दिया कमाल
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2'का रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को प्रीमियर रखा गया था। उसमें भी इसने रिकॉर्ड बना डाला। अगर नाइट प्रिव्यूज से हुई 10.1 करोड़ रुपये की कमाई भी जोड़ दी जाए, तो 'पुष्पा 2' का कलेक्शन 175.1 करोड़ हो चुका है।
फिल्म को गुरुवार को कुल मिलाकर 82.66% तेलुगु ऑक्यूपेंसी मिली, जो रात के शो के दौरान सबसे ज्यादा (90.19%) थी। वहीं हिंदी क्षेत्र में ये संख्या 59.83% रही, जिसमें हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर जैसे शहरों में सबसे अधिक दर्शक आए।
तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी क्लियर नहीं है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ग्लोबल लेवल पर 300 करोड़ का कलेक्शन पार कर सकती है। इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भारतीय फिल्म को नहीं मिली। इस मामले में एसएस राजामौली की RRR का रिकॉर्ड टूट गया है। इस फिल्म ने 223 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इसके अलावा शाहरुख खान की जवान (75 करोड़), कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), केजीएफ 2 (116 करोड़)और बाहुबली 2 (121 करोड़) भी इससे पीछे रह गए।
'पुष्पा 2' पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है, जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories