DONATE

पुष्पक, Kamal Haasan की 'साइलेंट सुपरहिट फिल्म, जिसे सत्यजीत रे ने बताया था मास्टरपीस, जानें दिलचस्प बातें।


 पुष्पक, Kamal Haasan की 'साइलेंट सुपरहिट फिल्म, जिसे सत्यजीत रे ने बताया था मास्टरपीस, जानें दिलचस्प बातें।


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/P9T4qVvGJck?si=9Fldi0FYGVxkaaJ6


कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पुष्पक विमान में कमल हासन के काम को खूब सराहा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी जबकि इसमें एक भी डायलॉग नहीं था।


साउथ इंडस्ट्री में कमल हासन का नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आज भी आता है। जबकि कमल हासन 70's से फिल्मों में एक्टिव है, और उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म पुष्पक विमान में भी कमल हासन ही लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की हीरोइन अमला अक्किनेनी थीं।


फिल्म में आपको एक भी डायलॉग्स नहीं मिलेंगे और सिर्फ आस-पास की आवाजें सुनने को मिलती हैं, फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 1987 की हिट कन्नड़ फिल्मों में 'पुष्पक विमान' का नाम भी शामिल था। कमल हासन के करियर की ये बेस्ट फिल्म रही, चलिए फिल्म की अनसुनी बातें जानते है।


सिंगेतम श्रीनिवास राव के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म पुष्पक विमान की कहानी भी राव ने ही लिखी थी। ये फिल्म ओरिजनल कन्नड़ सिनेमा की थी जिसे तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बैंगलुरू में ही हुई और वहां ये फिल्म 25 हफ्तों तक लगी हुई थी।


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म पुष्पक विमान का बजट 35 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1.20 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म ह्यूज हिट हुई थी।


भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर सत्यजीत रे ने फिल्म पुष्पक के लिए सिंगेतम श्रीनिवास राव की तारीफ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए कहा था कि बिना डायलॉग्स के ये फिल्म अपने आप में कमाल है।


कमल हासन के अभिनय की भी सत्यजीत रे ने तारीफ की थी। 'पुष्पक' को 1988 में बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था, वहीं 'पुष्पक' को बेस्ट कन्नड़ फिल्म, कमल हासन को बेस्ट कन्नड़ एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।


एक पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा (कमल हासन) ऐसी चॉल में रहता है जहां किसी चीज की व्यवस्था नहीं है। इस चॉल में वो युवा हर दिन अखबार में नौकरी तलाशता और जब इंटरव्यू के लिए जाता तो निराश होकर वापस आता। हर दिन उसे खाने-पीने की भी परेशानी हुई, लेकिन एक दिन उसे एक करोड़पति शराबी मिल जाता है।


वो शराबी 5 स्टार होटल पुष्पक में रुका था। युवा उस शराबी का किडनैप करके अपने चॉल वाले कमरे में बांध देता है। और खुद उस होटल में उस करोड़पति की जिंदगी जीने लगता है। अब ये कहानी आगे क्या-क्या मोड़ लेती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए जो यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है।


पुष्पक, सच में लिख से हटकर मूवी है। बहुत कम फिल्में है जो सबसे अलग होती हैं। और पुष्पक उसमें से एक है। जो एक बार देखने पर हमेशा आपके जेहन में रहेगी। तो अगर आप कुछ हटकर कोई बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं तो पुष्पक जरूर देखिए।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories


Related Posts
Previous
« Prev Post