व्हीटग्रास के कुछ अदभुत फ़ायदे
व्हीटग्रास में बहुत से औषधिय गुण छुपे होते है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदे मंद होते है, व्हीटग्रास को हम घर में एक छोटे से गमले में भी ऊगा सकते है, और इसका जूस भी बाजार में आसानी से मिल जाता है।
तो आइये जानते है इसके कुछ अद्भुत फायदे और औषधीय गुण
1 - व्हीटग्रास में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो कैंसर जैसे रोगो को हमारे शरीर से दूर रखते है।
2 - व्हीटग्रास शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है।
3 - यह त्वचा संबंधी हर प्रकार की समस्या में बहुत ही उपयोगी है।
4 - व्हीटग्रास इतनी सारी बीमारियों में इस लिए उपयोगी है क्यों की व्हीटग्रास एक शक्तिशाली रक्त शोधक है, जो शरीर में रक्त की कमी को दूर करके रक्त की मात्रा को बढ़ाता है।
5 - व्हीटग्रास पाचन प्रणाली में सुधार लाता है, अगर पेट में बदहजमी या गैस होती है तो व्हीटग्रास का नियमित सेवन करने से पाचन प्रणाली में सुधर आता है, और पेट संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
6 - व्हीटग्रास गठिया जैसी बीमारी में बहुत ही ज्यादा उपयोगी है रोजाना सेवन करने से गठिया के मरीजों को बहुत ही लाभ होता है।
7 - व्हीटग्रास उच्च रक्तचाप को कम करता है और कोशिकाओं को बढ़ाता है और शरीर में मौजूद भरी धातुओं की सफाई करता है जिससे शरीर हष्ट - पुष्ट और बलवान बनता है।
व्हीटग्रास के नियमित सेवन से बहुत से लाभ होते है।
Categories:
ayurveda
wheat grass
व्हीटग्रास
Read More