DONATE

सिर्फ 6 मिनट *ऊँ* का उच्चारण करने से ठीक होते है कई रोग।

   सिर्फ 6 मिनट *ऊँ* का उच्चारण करने से ठीक होते है कई रोग।
सिर्फ 6 मिनट *ऊँ* का उच्चारण करने से ठीक होते है कई रोग।



1 -  छः मिनट ऊँ का उच्चारण करने से मस्तिष्क मै विषेश         वाइब्रेशन (कम्पन) होता है और
      औक्सीजन का प्रवाह पर्याप्त होने लगता है।
2 -  जिसकी वजह से कई मस्तिष्क रोग दूर होते हैं.. स्ट्रेस और टेन्शन दूर हो जाते है और मैमोरी
      पावर बढती है..।
3 - लगातार सुबह शाम 6 मिनट ॐ के तीन माह तक उच्चारण से रक्त संचार संतुलित होता है और
     रक्त में औक्सीजन लेबल बढता है।
4 - रक्त चाप , हृदय रोग, रोग ठीक हो जाते हैं.. और कोलस्ट्रोल नियंत्रण में रहता है .।
5 - ॐ के उच्चारण से विशेष ऊर्जा का संचार होता है मात्र 2 सप्ताह दोनों समय ॐ के
      उच्चारण से घबराहट, बेचैनी, भय, एंग्जाइटी जैसे रोग दूर होते हैं।
6 - ॐ के उच्चारण से कंठ में विशेष कंपन होता है जिससे मांसपेशियों को शक्ति मिलती है..।
7 - जिसके कारण थाइराइड, गले की सूजन दूर होती है, और स्वर दोष दूर हो जाता हैं..।
8 - ॐ के उच्चारण से पेट में भी विशेष वाइब्रेशन और दबाव होता है। एक माह तक दिन में तीन
      बार 6 मिनट तक ॐ के उच्चारण से -
9 - पाचन तन्त्र ठीक होता है, लीवर, और आँतों को शक्ति प्राप्त होती है, और डाइजेशन सही होता    
      है और उदर रोग दूर होता हैं..।
10 - ॐ का उच्चारण उच्च स्तर का प्राणायाम होता है, जिससे फेफड़ों में विशेष कंपन होता है..।
       जिसकी वजह से फेफड़े मजबूत होते हैं, स्वसनतंत्र की शक्ति बढती है, 6 माह में  अस्थमा,
       राजयक्ष्मा (T.B.) जैसे रोगों में लाभ होता है।
11 - ॐ के उच्चारण से आयु बढती है।
    
12 - जरूरत है छः मिनट रोज करने की....।
   
🙏 नोट:- ॐ का उच्चारण लम्बे स्वर में करना चाहिए ।
Read More

दो मुहे बालों का घरेलु उपचार

दो मुहे बालों का घरेलु उपचार
दो मुहे बालों का घरेलु उपचार


लम्बे काले घने बाल हर किसी की चाहत होते है और बालो को मजबूत बनाने के लिए भरपूर पोशाक तत्वों की जरुरत होती है और अगर पोषक तत्वों की कमी हो जाये तो बालो में बहुत तरह की समस्याएं आ जाती है। और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते और दो मुहे भी हो जाते है, और इसकी वजह से बालो का बढ़ना रुक जाता है और बालो की चमक भी खो जाती है।
आज कल की लाइफ स्टाइल और pollution के कारण बालो की समस्या आम हो गई है ऐसे कुछ घरेलु उपाय है जिन्हे आजमा के हम बालो की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1 - अगर आप दो मुहे बालो की समस्या से परेशान है तो मेथी के दानो को पानी में डाल कर रात भर छोड़ दे और सुबह इसे दही के साथ मिला के पीस ले और फिर इसे बालो में लगाके थोड़ी देर छोड़ दे और फिर इसे ठंडे पानी से धो दे ऐसा हप्ते में दो से तीन बार करे इससे जल्द ही दो मुहे बालो की समस्या समाप्त हो जाएगी।
2 - दूसरा उपाय है शहद और दही,
शहद और दही के इस्तेमाल से भी दो मुहे बालो की समस्या दूर हो सकती हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच शहद और थोड़ी सी दही को मिलाके बालो पर लगा ले और सुखाने पर धो ले इससे बालो की समस्या और खुश्की दूर होती है और बाल भी मजबूत हो जाते है।
3 - बालो की समस्या के लिए घी का इस्तेमाल फायदे मंद होता है।
घी के इस्तेमाल से दो मुहे बालो की समस्या भी दूर हो जाती है इसे इस्तेमाल करने के लिए देशी घी को हल्का गर्म कर के बालो के सिरों पे लगाए और एक घंटे के बाद बालो को गुनगुने पानी से धो दे इससे दो मुहे बालो की समस्या दूर हो जाएगी और बालो में चमक भी आ जाएगी।
तो ये थे घरेलु और देशी उपचार जिनके इस्तेमाल से हम दो मुहे बालो की समस्या को दूर कर सकते है।
Read More

डैमेज स्किन को ठीक करता है हरा धनिया जाने कैसे ?

 डैमेज स्किन को ठीक करता है हरा धनिया जाने कैसे ?

 डैमेज स्किन को ठीक करता है हरा धनिया जाने कैसे ?



आज कल की भाग दौड़ की life और pollution के कारण हमारे चेहरे पर बहुत ही जल्दी छुर्रिया और कील, मुहासे, ब्लैक हेड्स आ जाते है तो चलिए जानते है की ऐसे में हम चेहरे को कैसे तरो - ताजा और खुबसुरत रख सकते है।
इसके लिए हम कुछ घरेलु उपचार और छोटे - छोटे घरेलु नुक्से आजमा के अपनी त्वचा को तारो - ताजा और सुंदरता को बनाये रख सकते है।  तो चलिए जानते है कैसे। ...
1 - हरी धनिये का इस्तेमाल किसी भी सब्जी की रंगत को बढ़ा देता है इसकी खुशबू से खाने का स्वाद भी अच्छा हो जाता है पर क्या आप को पता है खाने को खुशबू देने वाला हरा धनिया हमारी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदे मंद होता हैं।
2 - हरे धनिये में भरपूर मात्रा में Anti-inflammatory और Antioxidant गुण मौजूद होते है जो हमारे    स्किन को अंदर से रिपेयर करने का काम करते है।
3 - हरे धनिये के इस्तेमाल से घाव, खुजली, जलने, कीड़ो के कटाने की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
4 - धनिये को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले धनिया के पत्ते को बारीक़ - बारीक़ काट ले अब इसमें थोड़ा सा apple cider vinegar और दही मिला ले इन तीनो को अच्छे से मिला ले और इस पेस्ट को चहरे पर लगाए, और इस बात का विशेष ध्यान रख्खे की पेस्ट आँखों में ना जाने पाए। 
5 - जब ये सुख जाये तो गुनगुने पानी से अच्छे से धो ले इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते है, इसके इस्तेमाल से चहरे के दाग धब्बे और झुर्रिया ख़त्म हो जाते है। और हमारी स्किन खूबसूरत बन जाती है।
6 - तो इस तरह हम धनिये का इस्तेमाल कर के अपनी स्किन को हमेशा स्वस्थ और खूबसूरत रख सकते है।
नए - नए updates पाने के लिए like और subscribe कर लीजिये। Thanks
Read More

भुनी हुई लौंग खाने के फायदे

 भुनी हुई लौंग खाने के फायदे

 भुनी हुई लौंग खाने के फायदे


आज मै आप को लौंग  के फायदे के बारे में बताऊंगा कैसे एक छोटी सी लौंग बहुत सारे स्वास्थ लाभ दे सकती है, लौंग का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है तो इसी लिए ये आसानी से हमें हमारे किचन में ही मिल जाती है, तो चलिए जानते है।
लौंग का सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल सर्दी, खासी, जुखाम, जैसी बीमारियों के साथ - साथ और भी बहुत सी बीमारियों में किया जाता है।
1 - भुनी हुई लौंग खाने के फायदे..
खाने के बाद एक भुनी हुई लौंग चबाने से acidity और सीने की जलन दूर होती है।
2 - ज्यादा खासी आने पे भुनी हुई लौंग मुँह में रखने से सुखी खासी में आराम मिलता है और कफ को भी भुनी हुई लौंग कम करती है और गले की सूजन भी कम हो जाती है।
3 - अगर दांतो में तेज दर्द हो रहा है तो भुनी हुई लौंग दांत के निचे रख ले और हल्का - हल्का चबाये इससे दांत का दर्द दूर होता है।
4 - कई लोगो को सफर के दौरान उल्टी और जी मचलाने की समस्या आती है तो ऐसे में भुनी हुई लौंग चबाना चाहिए इससे लाभ होता है।
5 - लौंग खाने से मुँह में बदबू पैदा करने वाले bacteria नस्ट होते है और मुँह की बदबू भी दूर रहती है।
6 - भुनी हुई लौंग सर दर्द में बहुत ही फायदे मंद है लौंग में Anti-inflammatory तत्व होते है अगर सिर में तेज दर्द होता है तो दो लौंग भून कर चबाये इससे सिर दर्द में राहत मिलती है, तो इस तरह भुनी हुई लौंग का इस्तेमाल कर के बहुत सी बीमारियों में राहत पा सकते है।
Read More

नीम ( NEEM ) के गुण और अदभुत फायदे।

नीम ( NEEM ) के गुण और अदभुत फायदे।
नीम ( NEEM ) के गुण और अदभुत फायदे।



नीम एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होती है, और इसका उपयोग कर के बहुत सी बीमारियों को दूर रख सकते है, इसके साथ ही नीम सौंदर्य प्रसाधनों में भी उपयोग में लाई जाती है, नीम के पेड़ के हर हिस्से उपयोगी होते है जैसे पत्ते, छाल, बीज, और तेल सबका उपयोग किसी ना किसी रूप में किया जाता है। चलिए जानते है कैसे
१ - नीम की पत्ती में Diabetes, bacteria, और virus से लड़ने के गुण पाए जाते है।
२- जले हुए स्थान पर नीम का तेल या पत्तो को पीस कर लगाने से आराम मिलता है, क्यों की नीम की पत्तियों और तेल में Antiseptics गुण होते है।
३ - अगर आप अपनी सुंदरता को बढ़ाना चाहते है तो आप नीम का इस्तेमाल करे इसके लिए आप नीम के पत्ते छाल और अगर फल मिलता है तो उसे भी इसमें मिला लीजिये, सभी को बराबर मात्रा में लेकर पीस ले और इस पेस्ट को चहरे पे लगा ले इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बन जाती है और दाग धब्बो और कील मिहासो से भी छुटकारा मिल जाता है। 
४ - नीम का इस्तेमाल  ह्रदय रोग, Hepatitis, रोग में भी फायदे मंद होता है, इसके लिए नीम के पत्ते को आप खा सकते है या नीम के तेल को थोड़ी मात्रा में ले सकते है।  तो इस प्रकार नीम का उपयोग कर के बहुत के रोगो को दूर रख सकते है।
 उम्मीद है ये जानकारी आप को पसंद आई होगी तो नए - नए updates पाने के लिए  like और subscribe कर लीजिये।
Read More