दो मुहे बालों का घरेलु उपचार
लम्बे काले घने बाल हर किसी की चाहत होते है और बालो को मजबूत बनाने के लिए भरपूर पोशाक तत्वों की जरुरत होती है और अगर पोषक तत्वों की कमी हो जाये तो बालो में बहुत तरह की समस्याएं आ जाती है। और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते और दो मुहे भी हो जाते है, और इसकी वजह से बालो का बढ़ना रुक जाता है और बालो की चमक भी खो जाती है।
आज कल की लाइफ स्टाइल और pollution के कारण बालो की समस्या आम हो गई है ऐसे कुछ घरेलु उपाय है जिन्हे आजमा के हम बालो की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1 - अगर आप दो मुहे बालो की समस्या से परेशान है तो मेथी के दानो को पानी में डाल कर रात भर छोड़ दे और सुबह इसे दही के साथ मिला के पीस ले और फिर इसे बालो में लगाके थोड़ी देर छोड़ दे और फिर इसे ठंडे पानी से धो दे ऐसा हप्ते में दो से तीन बार करे इससे जल्द ही दो मुहे बालो की समस्या समाप्त हो जाएगी।
2 - दूसरा उपाय है शहद और दही,
शहद और दही के इस्तेमाल से भी दो मुहे बालो की समस्या दूर हो सकती हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच शहद और थोड़ी सी दही को मिलाके बालो पर लगा ले और सुखाने पर धो ले इससे बालो की समस्या और खुश्की दूर होती है और बाल भी मजबूत हो जाते है।
3 - बालो की समस्या के लिए घी का इस्तेमाल फायदे मंद होता है।
घी के इस्तेमाल से दो मुहे बालो की समस्या भी दूर हो जाती है इसे इस्तेमाल करने के लिए देशी घी को हल्का गर्म कर के बालो के सिरों पे लगाए और एक घंटे के बाद बालो को गुनगुने पानी से धो दे इससे दो मुहे बालो की समस्या दूर हो जाएगी और बालो में चमक भी आ जाएगी।
तो ये थे घरेलु और देशी उपचार जिनके इस्तेमाल से हम दो मुहे बालो की समस्या को दूर कर सकते है।