DONATE

नीम ( NEEM ) के गुण और अदभुत फायदे।

नीम ( NEEM ) के गुण और अदभुत फायदे।



नीम एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होती है, और इसका उपयोग कर के बहुत सी बीमारियों को दूर रख सकते है, इसके साथ ही नीम सौंदर्य प्रसाधनों में भी उपयोग में लाई जाती है, नीम के पेड़ के हर हिस्से उपयोगी होते है जैसे पत्ते, छाल, बीज, और तेल सबका उपयोग किसी ना किसी रूप में किया जाता है। चलिए जानते है कैसे
१ - नीम की पत्ती में Diabetes, bacteria, और virus से लड़ने के गुण पाए जाते है।
२- जले हुए स्थान पर नीम का तेल या पत्तो को पीस कर लगाने से आराम मिलता है, क्यों की नीम की पत्तियों और तेल में Antiseptics गुण होते है।
३ - अगर आप अपनी सुंदरता को बढ़ाना चाहते है तो आप नीम का इस्तेमाल करे इसके लिए आप नीम के पत्ते छाल और अगर फल मिलता है तो उसे भी इसमें मिला लीजिये, सभी को बराबर मात्रा में लेकर पीस ले और इस पेस्ट को चहरे पे लगा ले इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बन जाती है और दाग धब्बो और कील मिहासो से भी छुटकारा मिल जाता है। 
४ - नीम का इस्तेमाल  ह्रदय रोग, Hepatitis, रोग में भी फायदे मंद होता है, इसके लिए नीम के पत्ते को आप खा सकते है या नीम के तेल को थोड़ी मात्रा में ले सकते है।  तो इस प्रकार नीम का उपयोग कर के बहुत के रोगो को दूर रख सकते है।
 उम्मीद है ये जानकारी आप को पसंद आई होगी तो नए - नए updates पाने के लिए  like और subscribe कर लीजिये।

Related Posts
Previous
« Prev Post