भुनी हुई लौंग खाने के फायदे
आज मै आप को लौंग के फायदे के बारे में बताऊंगा कैसे एक छोटी सी लौंग बहुत सारे स्वास्थ लाभ दे सकती है, लौंग का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है तो इसी लिए ये आसानी से हमें हमारे किचन में ही मिल जाती है, तो चलिए जानते है।
लौंग का सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल सर्दी, खासी, जुखाम, जैसी बीमारियों के साथ - साथ और भी बहुत सी बीमारियों में किया जाता है।
1 - भुनी हुई लौंग खाने के फायदे..
खाने के बाद एक भुनी हुई लौंग चबाने से acidity और सीने की जलन दूर होती है।
2 - ज्यादा खासी आने पे भुनी हुई लौंग मुँह में रखने से सुखी खासी में आराम मिलता है और कफ को भी भुनी हुई लौंग कम करती है और गले की सूजन भी कम हो जाती है।
3 - अगर दांतो में तेज दर्द हो रहा है तो भुनी हुई लौंग दांत के निचे रख ले और हल्का - हल्का चबाये इससे दांत का दर्द दूर होता है।
4 - कई लोगो को सफर के दौरान उल्टी और जी मचलाने की समस्या आती है तो ऐसे में भुनी हुई लौंग चबाना चाहिए इससे लाभ होता है।
5 - लौंग खाने से मुँह में बदबू पैदा करने वाले bacteria नस्ट होते है और मुँह की बदबू भी दूर रहती है।
6 - भुनी हुई लौंग सर दर्द में बहुत ही फायदे मंद है लौंग में Anti-inflammatory तत्व होते है अगर सिर में तेज दर्द होता है तो दो लौंग भून कर चबाये इससे सिर दर्द में राहत मिलती है, तो इस तरह भुनी हुई लौंग का इस्तेमाल कर के बहुत सी बीमारियों में राहत पा सकते है।