DONATE

स्वादिष्ट लाल केले के चौकाने वाले फायदे।

स्वादिष्ट लाल केले के चौकाने वाले फायदे। 



आपने आज तक लाल रंग के बहुत से फल देखे होंगे लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि लाल रंग का केला भी होता है तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे तो बहुत से लोग कहेंगे नहीं पर इस रंग का केला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, मेक्स‍िको और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इसकी पैदावार की जाती है। हालांकि, अब भारत में भी किसान इस पर प्रयोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसानों ने इसका प्रयोग करना शुरू किया है।


लाल केला इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सुगर की मात्रा बेहद कम होती है और इसमें पोटेशियम, आयरन और विटामिन की मात्रा अधिक होती है। तो इस लिए इसके कुछ दूसरे बेमिसाल फायदे भी होते है तो चलिए जानते है ...

1. - लाला केले खाने से कभी भी किडनी में स्टोन नहीं बनता। क्योंकि इसमें पौटैशियम पाया जाता है। इसके अलावा ये दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचाता है।



2 -. लाल केले में दूसरे फलों की तुलना में बहुत कम कैलोरी होती है। इसे खाने से भूख कम लगाती है। इसी लिए इसे खाने से वजन कम होता है।

 3-. लाल केले में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है।


4 -. विटामिन सी से भरपूर इस फल में 110 कैलोरी होता है। इसमें फैट, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम होता है इसी लिए इसे खाने से तुरंत ताकत मिलती है।

5 -. अगर आपको सीने में जलन की शिकायत है तो भी लाल केला खाना आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है।


इसका स्वाद आम की तरह है और इसके सेवन से हमारे शरीर को बहुत से फायदे होते है तो अगर लाल केला कही मिलता है तो इसका सेवन जरुर करे। 

Related Posts
Previous
« Prev Post