एलोवेरा के कुछ अद्भुत फायदे जो आपके लिए है फायदेमंद |
एलोवेरा के इस्तेमाल से बहुत से फायदे होते है एलोवेरा लगभग सौंदर्य के सभी क्रीमों में यूज़ की जाती है इसके साथ ही इसे बहुत सारी बीमारीओं में भी यूज़ किया जाता हैं.
1-एलोवेरा से निकलने वाला गुदा औषधि के काम आता है एलोवेरा मे
minerals, Enzymes, Vitamins, polysaccharides और Fatty acid जैसे लगभग 200
तत्व पाए जाते है, जो हमारे शरीर को रोग मुक्त करते है।
2-पीलिया रोग में एलो वेरा काफी फायदेमंद होता हैं। यह शरीर में राम बाण की तरह काम करता है। १५ ग्राम एलोवेरा का जूस सुबह शाम पीने से आप रोग मुक्त हो जायेंगे, एलोवेरा स्किन को फायदा पहुँचता ही है साथ में अस्थमा, पेट में गैस की तकलीफ पथरी, सास लेने की परेशानी खासी जैसी कई बीमारियों को दूर करता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है ,3- एलोवेरा पीने से त्वचा साफ रहती है,एलोवेरा आप मास्क की तरह चहरे पर यूज़ कर सकते है इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
4-एलोवेरा मोटापे की प्रॉब्लम को दूर करता है १० ग्राम एलो वेरा के जूस में मेथी के पत्तो को पीस कर दोनों को अच्छे से मिला के सेवन करने से शरीर को बहुत से लाभ होते है तो इस तरह एलोवेरा को आजमाके बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
उम्मीद है आप को ये जानकारी पसंद आई होगी