DONATE

घुटनो की चिकनाई ख़त्म होने और जोड़ो के दर्द का रामबाण उपाय

घुटनो की चिकनाई ख़त्म होने और जोड़ो के दर्द का रामबाण उपाय 



हरिश्रृंगार या पारिजात एक दिव्या वृक्ष माना जाता है इसका आयुर्वेदिक के साथ पौराणिक महत्व भी है ऐसा कहा जाता है की एक वृक्ष को भगवान कृष्णा इस स्वर्ग के धरती पर लाये थे।
और जितना इसका धार्मिक महत्व है उतना ही आयुर्वेदिक भी है

गठिया रोग से आज कल लोग ज्यादा ही परेशान रहते है और महंगे - महंगे इलाज करने के बाद भी फायदा नहीं मिलता है आज मई आप को एक ऐसी औषधि के बारे में बताऊंगा जिसका सेवन कर के आप इस रोग को ठीक कर सकते है। और साथ ही ये ह्रदय रोग में भी लाभदायक होता है।

इस्तेमाल करने की विधि --


घुटनो में दर्द तब होता है जब है इसकी चिकनाई ( knee fluid ) ख़त्म हो जाता है, इससे छुटकारा पाने के लिए हरिश्रृंगार ( पारिजात ) पेड़ के 12 पत्तो तो कूट कर पानी मर उबाले

जब पानी एक चौथाई रह जाये तो बिना छाने ही ठंडा कर के पी ले 90 दिन में जोड़ो की चिकनाई पूरी तरह बन जाएगी।

अगर कुछ कमी रह जाये तो एक महीने का अंतर दे कर फिर इसी क्रम को दुहराएँ इससे निश्चित लाभ की प्राप्ति होगी।
और जोड़ो के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

Related Posts
Previous
« Prev Post

1 comments

3:50 pm GMT+5:30

Aap ke blog aur youtube channel se achhi jankari milati hai

Reply
avatar