बालो की हर समस्या का इलाज खाये ये चूर्ण
आज कल की लाइफ स्टाइल और खान - पान की वजह से हम बहुत सारी समस्याओ से घीरे हुए है, इनमे से जो एक बड़ी समस्या है वो है बालो की बालो का सफ़ेद होना बालो का झड़ना, बालो का रुखा होना ये आम बात हो गई है। इसकी वजह है हमारा आहार, शरीर में पित्त बनने की वजह से भी बालो की समस्या होती है, दूसरा जो सबसे बड़ा कारण होता है वो है फंगस और रुसी इनकी वजह से बालो में रूखापन आ जाता है और बाल झड़ने भी शुरू हो जाते है।
महंगे से महंगा इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता है पर आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी - बूटी है जिनका इस्तेमाल कर के हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते है मैं आज आप को कुछ ऐसी ही आयुर्वेदिक जड़ी - बूटियों के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल कर के हम बालो की हर एक समस्या से छुटकारा पा सकते है।
आवला, भृंगराज और काला तिल ये बालों के लिए बहुत ही उपयोगी होते है आवला खाने से बालो की सब सब प्रकार समस्या तो दूर होती ही है साथ ही आँखों की रोशनी भी बढ़ती है। आंवले के चूर्ण को रात में लोहे के बर्तन में भिगो के रख ले और फिर सुबह इसे बालो में अच्छे से लगाए और फिर कम से कम ३० मिनट लगे रहने दे फिर धो ले ये बालो के लिए बहुत ही फायदे मंद होता है और बालो में एक नई चमक आ जाएगी।
अगर आप के बाल ज्यादा झड़ते है तो तेल मसलो और नॉनवेज का सेवन कम कर दे या फिर बंद कर दे क्यों की इससे पित्त की समस्या होती है और इससे भी बाल झड़ते है।
आवला, भृंगराज और काले तिल का सेवन अगर आप नियमित रूप से करते है तो आप को कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा और बालों का झड़ना सफ़ेद होना पतला होना और रुखा होना जैसी हर समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
इस प्रकार कुछ आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार कर के हम अपने बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते है।
बालों में अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो एक बार इस चूर्ण को आजमाके देखे निश्चित रूप से लाभ होगा।