DONATE

दिमाक को अगर बनाना चाहते है तेज तो करे इन आहारों का सेवन |

दिमाक को अगर बनाना चाहते है तेज तो करे इन आहारों का सेवन 


शरीर के साथ दिमाक का तेज़ रहना भी बहुत ज़रूरी होता हैं उम्र बढ़ने के साथ हमारे दिमाक के सेल्स सिकुड़ने लगते हैं जिससे इनको बहुत नुक़सान पहुँचता हैं आज के समय में बड़े ही नहीं बच्चे भी दिमाक के कमज़ोर होने की समस्या के शिकार हो रहे हैं जिसके कारण वो कम उम्र में ही डिप्रेसन का शिकार हो रहे हैं ऐसे में आप को कुछ ख़ास आहारों का सेवन करने की ज़रूरत हैं इन आहारों के सेवन से आप का दिमाक तेज हो जाएगा। तो चलिए जानते है उन आहारों के बारे में।

१ - पालक - पालक में भरपूर मात्रा में antioxidant गुण मौजूद होते हैं जों हमारी सेहत के लिये बहुत फ़ायदे मंद होते हैं पालक में भरपूर मात्रा में आयरन, magnisium जैसे तत्व पाए जाते हैं जों याद रखने की क्षमता को बढ़ाते हैं और ख़ून को दिमाक से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुचाने का काम करते हैं। .

 २ - अलसी के बीज - अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में fiver protein होता हैं अलसी के बीजों को दही के साथ सेवन करते हैं तो इससे दिमाक तेज़ होता हैं।


 ३ - टमाटर - टमाटर को सलाद या सब्ज़ी में खाया जाता हैं टमाटर में भरपूर मात्रा में lycopene antioxidant मौजूद होता हैं जों radical कणो से शरीर को बचाने का काम करता हैं साथ ही हमारे दिमाक की कोशिकाओं को सुरक्षा प्रदान करता हैं तो ये कुछ आहार है जिन्हे हम अपने भोजन में सम्मलित  कर के अपने दिमाक की क्षमता बढ़ा सकते हैं।

Related Posts
Previous
« Prev Post