स्वस्थ और लम्बा जीवन जीने के लिए करिये रोज अखरोट का सेवन
हर रोज एक अखरोट को दूध के साथ लेने से बहुत से फायदे मिलते है अखरोट को ब्रेन फ़ूड भी कहा जाता है. क्योंकि अखरोट का आकार ब्रेन जैसा होता है. अखरोट खाने से हमारे दिमाग को ऊर्जा मिलती है और इससे हमारा दिमाग भी तेज होता है और हमारी मेमोरी पावर बढ़ती है |अगर हर रोज एक अखरोट को दूध के साथ सेवन किया जाये तो इससे हमारे शरीर को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है. और इसका सेवन करने से हमे कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है .
अखरोट खाने के फायदे
वैसे तो शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे अखरोट खाना अच्छा नहीं लगता हो अखरोट खाने से हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल व मेटाबॉलिज्म सही रहता है. अखरोट में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है. इसमें सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है. और ओमेगा फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन A ,B6 ,B12 ,C ,D ,E ,और K पाया जाता है।
अखरोट में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें मिनरल्स ,कैल्शियम ,मैग्नीशियम ,आयरन ,फास्फोरस ,ज़िंक ,कॉपर ,मैगनीज व सेलिनियम भी पाया जाता है. और इसमें बहुत सारे एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते है।
तो आइये जानते है अखरोट खाने के फायदों के बारे में :-
1 - दिल के लिए बहुत अच्छा -
अखरोट खाने से हमारा दिल स्वस्थ रहता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते है जो हमारे दिल को सही रखते हैं|और इसको खाने से हमारे शरीर में थर्मोजेनिक बनता है जो ह्रदय में से वसा को घोल देता है जिससे हमारा ह्रदय सही ढंग से काम करता है.
2 - दिमाग को करे तेज -
अखरोट में विटामिन E व ओमेगा फैटी एसिड ,ओमेगा 3 व 6 पाया जाता है जिससे हमारे दिमाग को बहुत अधिक फायदा मिलता है. इससे हमारी मेमोरी पावर भी बढ़ती है साथ ही इससे हमारा दिमाग शार्प व हेअल्थी बनता है.
अखरोट का हर रोज सेवन करने से नींद बहुत अच्छी आती है. क्योकि इसका सेवन करने से हमारे दिमाग को रिलेक्स मिलता है और दिमाग शांत रहता है और जिससे तनाव भी कम होता है
4 - वजन कम करने में फायदेमंद -
अखरोट खाने से हमारा मेटाबॉलिज्म सही रहता है और जो हमारे वजन यानि मोटापे को कण्ट्रोल में करता है. क्योकि इसमें कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है.
5 - डायबिटीज रोगियों के लिए -
अगर आप मधुमेह रोग से पीड़ित है तो आपको अखरोट का सेवन करना चाहिए. इससे हमारे शरीर का शुगर लेवल सही रहता है.
6 - पुरुषो के लिए
शुक्राणओं को बढ़ाने में -अखरोट के सेवन से परुषो की पिता बनने की इच्छा पूरी होती है क्योकि इससे परुषो में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ जाती है।
7 - शरीर को ऊर्जा मिलती है -
अखरोट खाने से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है. अगर हम हर रोज एक अखरोट को दूध के साथ सेवन करते है तो इससे हमारे शरीर को बहुत सारी एनर्जी मिलती है .
8 - कोलेस्ट्रॉल को कम करे -
हर रोज एक अखरोट का सेवन करने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है जिससे हमारी नसे भी एक्टिव व लचीली रहती है.
9 - रक्त संचार -
अखरोट को खाने से हमारे शरीर में रक्त का संचार सही रूप से रहता है और हमारे ह्रदय पर भी दवाब नहीं पड़ता है.और हमारा ह्रदय सही रूप से सारे शरीर में खून की सप्लाई सही ढंग से करता है.
10 - अखरोट खाने से हमारी हड्डिया मजबूत बनती है और हमारे दांत भी मजबूत होते है.
अखरोट में कैंसर रोधी गुण पाए जाते है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते है. जो कैंसर सेल्स को इकठ्ठा नहीं होने देते है.और इससे ब्रेस्ट कैंसर भी नहीं होता है.
11 - प्रग्नेंट महिलाओं के लिए भी अखरोट खाना बहुत ही अच्छा होता है |इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है और बच्चे की ग्रोथ भी सही ढंग से होती है और प्रग्नेंट लेडी को एनर्जी मिलती है बस एक अखरोट से जयादा नहीं खाना है.
12 -. पेट के कैंसर में: अखरोट का सेवन, पेट के कैंसर की जटिलताओं में लाभकारी होता है। इसके सेवन से होने वाली पीड़ा में कमी आती है और कमजोरी भी नहीं आती है।
13 - अखरोट को खाने से हमारे बाल व स्किन हेल्थी व चमकदार बनती है. क्योकि इसमें विटामिन इ व प्रोटीन पाया जाता है।
14 - अखरोट का नियमित सेवन करने से उम्र लम्बी होती है।