विभिन्न रोगो में छाछ से उपचार
छाछ हमारे स्वास्थ के लिए बहुत उपयोगी होता है छाछ
बहुत सी शारीरिक परेशानियों को दूर
करता है तो चलिए जानते है इसका उपयोग कैसे करते है
1 - छाछ में नमक और अजवायन मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।
2 - छाछ में शक्कर और काली मिर्च मिलाकर पीने से पित्त के कारण होने वाला पेट दर्द ठीक हो
जाता है।
3- गर्मियों में छाछ में नमक मिलकर पीने से लू लगने से बचा जा सकता है।
4 - एक गिलास छाछ में काली मिर्च का चूर्ण मिलकर प्रतिदिन पीने से पीलिया में लाभ होता है।