लौकी के गुण कफ पित्त नाशक लौकी BOTTLE GOURD cough bile disorder semen
लौकी दो प्रकार की होती है गोल और लम्बी दोनों ही प्रकार की लौकीऔषधीय गुणों से भरपूर होती है।
लौकी कफ पित्तनाशक होने के साथ ही वीर्यवर्धक भी है।
लौकी में खनिज लवण प्रचुर मात्रा में पाए जाते है तथा ये आंतो कीकमजोरी भी दूर कराती है
पाचन सम्बन्धी सभी विकारो में फायदे मंद होने के साथ ही लौकी काजूस नियमित पिने से पेट की चर्बी भी कम हो जाती है।