जादुई गुणों से युक्त आलू के छिलके
आलू के छिलको में आलू से ज्यादा गुण होते है, चहरे पर दाग यामुंहासे हो या आँखों के नीचे सूजन ( puffines ) आलू के छिलके केअंदरूनी हिस्से को प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथ से दबाते हुए रगड़ेंऐसा ५ से 10 नियमित करे फिर साफ पानी से मुँह धो ले कुछ हीदिनों में फर्क आप को स्वयं ही दिखाई देने लगेगा। इससे आँखों केनिचे की सूजन धीरे - धीरे ठीक हो जाएगी।