DONATE

आँखों की रोशनी बढ़ाने का उपाय

आँखों की रोशनी बढ़ाने का उपाय


आंखे सबसे अनमोल होती है पर कभी - कभी अनुवांशिक या ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक चीजों के इस्तेमाल की वजह से आंखे कमजोर हो जाती है। तो हम कुछ घरेलु और आयुर्वेदिक उपचार अपना कर आँखों की खोई हुई रोशनी वापस ला सकते है। चलिए जानते है कैसे --
बादाम , मोटी सौंफ तथा मिश्री तीनो को बराबर मात्रा में लेकर पीस ले और फिर इसे किसी जार में भर के रख ले।
इसमें से प्रतिदिन एक चम्मच एक गिलास दूध के साथ रात को सोने से पहले लेने से आँखों को रोशनी बढाती है और आँखे फिर से नार्मल हो जाती है, अगर दूध गाय का रहे तो और भी फायदे मंद होता है। 

Related Posts
Previous
« Prev Post