बॉलीवुड का एक एक्टर जिसने साउथ के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर राजामौली से हर मिनट के वसूले थे 4.35 करोड़ रुपये, सिर्फ आठ मिनट का किया था रोल।
****
YouTube video link 👇
https://youtu.be/diPJM-JwQvg?si=1US4D_fP-XVSmQ1J
अगर एक्टर में दम हो तो वो कैमियो के भी इतने पैसा ले सकता है, जितनी किसी सितारे की फीस भी नहीं होती है। अगर यकीन नहीं होता है तो जानें इस बॉलीवुड स्टार से जुड़ा ये शानदार किस्सा।
अगर सितारे में दम हो। उसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो। इसके साथ ही वो अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक लाने की कूव्बूत रखता हो तो उसको मुंहमांगी कीमत मिल ही जाती है। अक्षय कुमार के बारे में तो आपने सुना ही होगा वह एक समय एक दिन की शूटिंग के एक करोड़ रुपये चार्ज करते थे। लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे भी एक्टर हैं जिन्होंने साउथ की एक फिल्म में कैमियो करने के लिए इतना मोटी रकम वसूल की थी, किसी भी छोटे-मोटे निर्माता के तो होश ही उड़ जाएं। यहां हम जिक्र साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर का कर रहे हैं और ये एक्टर बॉलीवुड का वो सितारा है जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब रंग जमाती हैं।
एक मिनट के 4.35 करोड़ रुपये
हम यहां जिक्र कर रहे हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) की। अजय देवगन साल 2022 में बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) में नजर आए थे। फिल्म में उनका आठ मिनट का कैमियो था। लेकिन इस कैमियो के लिए अजय देवगन को इतनी मोटी रकम मिली थी, इतनी तो सितारों को फीस नहीं मिला करती। मीडिया रिपोर्टों में बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर में अजय देवगन का आठ मिनट का कैमियो था। इस कैमियो के लिए उन्हें हर मिनट का 4.35 करोड़ रुपये मिला था। इस तरह आठ मिनट के इस रोल के लिए अजय देवगन को लगभग 35 करोड़ रुपये मिले थे।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #ssrajamauli #ajaydevgan #rrr