प्रभास के साथ 'बाहुबली 3' बनाने जा रहे हैं राजामौली!
**
YouTube video link 👇
https://youtu.be/_G5ECqBImdg?si=RuyBTxqmDdhcEaqZ
साल 2015 में Prabhas की फिल्म आई Baahubali. सुपरहिट हुई। फिर 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया Baahubali 2. जिसने प्रभास और S. S. Rajamouli को ग्लोबली फेमस कर दिया। फिल्म ने इतनी कमाई की कि इतिहास बन गया। इसकी कहानी ही नहीं मेकिंग के किस्से भी मशहूर हुए। अब खबर है कि राजामौली, प्रभास के साथ Baahubali 3 बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
'बाहुबली' के प्रोड्यूसर K. E. Gnanavel Raja ने हाल ही में एक इंटरव्यू में Baahubali 3 पर बात की। उन्होंने कंफर्म किया कि ये फिल्म जल्द ही बनने वाली है। देसी मार्टिनी से बात करते हुए गनवेल राजा ने कहा।
''बाहुबली 3 अभी प्लानिंग स्टेज में है। हमने पिछले हफ्ते ही इस पर फिल्ममेकर्स से बात की है। उन्होंने 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' बैक टू बैक बनाई थी। अब वो 'बाहुबली 3' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।''
इसी इंटरव्यू में के.ई. न्यानवेल ने बताया कि प्रभास की इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म Kalki 2898 AD का दूसरा पार्ट को दो फिल्मों के गैप के बाद रिलीज़ किया जाएगा. के.ई. ने सूर्या की फिल्म 'सिंघम' का उदारहण देते हुए समझाया कि ऑडियंस को कैरेक्टर्स से कनेक्ट करने का समय देना होगा। ताकि वो फिल्म के सीक्वल्स को इंजॉय कर सकें. उन्होंने 'सलार 2' पर भी बात की। कहा कि उसे भी प्रॉपर गैप के बाद ही रिलीज़ किया जाएगा।
'बाहुबली 3' पर बात की थी. मगर उन्होंने उस वक्त कहा था कि 'बाहुबली 3' नहीं बनाई जाएगी। फिर प्रभास ने भी इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'बाहुबली' की कहानी अब खत्म हो चुकी है। इसके तीसरे पार्ट के आने का कोई लॉजिक नहीं बनता। उन्होंने उस वक्त कहा था कि कॉमिक और टीवी सीरीज़ के माध्यम से इसकी लेगेसी को मेंटेन किया जा सकता है।
अब प्रोड्यूसर के.ई. राजा ने 'बाहुबली 3' को लेकर जो अपडेट दिया है उससे जनता तो उत्साहित है लेकिन राजामौली की तरफ से इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। राजामौली की अगली फिल्म Mahesh Babu के साथ होने वाली है। जिसे SSMB 29 नाम से बुलाया जा रहा है. इसकी डीटेल्स भी अभी बाहर नहीं आई हैं। बस इतना बताया जा रहा है कि ये एक एंडवेंचर फिल्म होने वाली है। इसकी शूटिंग 2025 से शुरू होगी। मगर इसे बनने और पूरा होने में 2 साल तक का समय लग जाएगा।
Kya Prabhas ke sath, Bahubali 3, banane ja rahe hai Rajamouli? #trending #shorts #reels #virulshorts
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories