DONATE

वो फिल्म, जिसमें पहली बार विलेन बने थे अमिताभ बच्चन! दमदार खलनायकी से हीरो की कर दी थी छुट्टी।


 वो फिल्म, जिसमें पहली बार विलेन बने थे अमिताभ बच्चन! दमदार खलनायकी से हीरो की कर दी थी छुट्टी।


***


YouTube video link 👇 


https://youtu.be/82Qu5EzQZkY?si=RxHpyIKS-wwQ1s59


***


Amitabh Bachchan Popular Villain Role: बहुत कम लोगों को पता होगा कि अमिताभ बच्चन अपने शुरुआती करियर में विलेन का रोल भी कर चुके हैं। 53 साल पहले एक मूवी में अमिताभ बच्चन ने अपनी खलनायकी से महफिल लूट ली थी। वैसे शूटिंग के दौरान बिग बी फिल्म से बाहर होने से बाल-बाल बच गए थे।


अमिताभ बच्चन की दमदार एक्टिंग का कोई सानी नहीं है। 81 साल की उम्र में भी बिग बी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर देते है। वैसे साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन के करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था, लेकिन उससे भी पहले उन्होंने हीरोगिरी बल्कि खलनायकी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। उस फिल्म का है 'परवाना'।


परवाना' साल 1971 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन पहली बार विलेन बने थे। उन्होंने एक सरफिरे आशिक की भूमिका निभाई थी, जो हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहता है। यहां तक कि वह हत्यारा भी बन जाता है।


इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की खलनायकी की खूब चर्चा हुई थी। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को चौंका दिया था। अमिताभ बच्चन 'परवाना' में विलेन बने थे। वहीं, हीरो का रोल नवीन निश्चल ने निभाया था और फिल्म की हीरोइन थीं योगिता बाली।


साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म 'परवाना' में अमिताभ बच्चन ने मशहूर आर्टिस्ट कुमार सेन का रोल निभाया था, जिसे आशा वर्मा (योगिता बाली) से एकरफा प्यार हो जाता है। लेकिन आशा, राजेश्वर सिंह (नवीन निश्चल) से प्यार करती है। आशा को अपना बनाने के लिए कुमार सेन षड्यंत्र रचता है और मर्डर कर राजेश्वर सिंह को फंसा देता है।


आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार सेन का रोल पहले संजीव कुमार को मिला था, लेकिन बिजी शेड्यूल और डेट्स न होने की वजह से उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। फिर फिल्म अमिताभ बच्चन के पास गई और उन्होंने विलेन का रोल निभाने के लिए तुरंत अपनी हामी भर दी थी।


परवाना' फिल्म का डायरेक्शन ज्योति स्वरूप ने किया था। उस वक्त अमिताभ बच्चन को डांस करना नहीं आता था। एक गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सुरेश भट्ट बहुत परेशान हो गए थे, और उन्होंने डायरेक्टर ज्योति स्वरूप से अमिताभ को रिप्लेस करने की सलाह दे दी थी। हालांकि, डायरेक्टर को बिग बी के टैलेंट पर पूरा भरोसा था।


अमिताभ बच्चन ने 'परवाना' के बाद 'डॉन', 'पुकार' और 'आंखें' जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था। साल 1973 में अमिताभ बच्चन के हाथ 'जंजीर' फिल्म लगी, जिसकी सक्सेस ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। यहां तक कि उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग मिला। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह पिछले 5 दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। अमिताभ की आखिरी फिल्म आपने कौन सी देखी है, कमेंट्स जरूर करे।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #bollywoodstories


Related Posts
Previous
« Prev Post