DONATE

गुलशन ग्रोवर, बॉलीवुड के बैड मैन घर घर जाकर बेचते थे वाशिंग पाउडर।


 

गुलशन ग्रोवर, बॉलीवुड के बैड मैन घर घर जाकर बेचते थे वाशिंग पाउडर।

***

YouTube video link

https://youtu.be/1XGs5LdfaVA?si=SGN1e0g74kCHc6J9

Gulshan Grover : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अपनी खलनायकी के लिए मशहूर है। उन्होंने अपने खतरनाक किरदारों से फिल्मों में हीरो-हीरोइन को काफी परेशान किया है। मगर एक्टर बनने से पहले वे घर-घर जाकर पाउडर बेचा करते थे। उन्होंने दो शादियां कीं, फिर भी अकेले जिंदगी काटने को मजबूर है।

गुलशन ग्रोवर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे है।

90 के दशक में एक एक्टर अपनी एक्टिंग के दम पर इतना मशहूर हुआ कि वे तमाम बॉलीवुड सितारों को टक्कर देने लगा। वे फिल्मों में बुरा आदमी बनकर भी दर्शकों के चहेते रहे। उन्हें लोग प्यार से ‘बैड मैन’ कहते हैं, जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी गिनती फिल्मों में सबसे पॉपलुर विलेन के तौर पर की जाती है।

गुलशन ग्रोवर ने बहुत कम मूवीज में पॉजिटिव किरदार निभाए है। बॉलीवुड में बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए अभिनेता को काफी संघर्षों से गुजरना करना पड़ा था। उनका बचपन काफी तकलीफों से भरा रहा था। एक वक्त ऐसा भी आया कि जब उन्हें स्कूल की फीस भरने के लिए सामान बेचना पड़ा था।

गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 में राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने सपने को उड़ान देने के लिए वो मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियों को सीखा।

एक्टिंग स्कूल के दौरान अनिल कपूर उनके दोस्त बने। गुलशन ग्रोवर पर एक किताब ‘बैड मैन’ भी लिखी गई है। किताब में इस बात का भी जिक्र है कि वो अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचा करते थे। वो अपने स्कूल के बैग में ड्रेस लेकर जाते थे, और घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे। गुलशन ग्रोवर के परिवारवालों ने काफी मुश्किलों का दौर देखा। लेकिन, आज उनके पास ना तो पैसों की कमी है और ना ही आज वे पहचान के मोहताज है। उन्होंने यह कामयाबी अपनी मेहनत के दम पर हासिल की है।

गुलशन ने अपने करियर में अब तक 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। लेकिन, गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड फिल्मों में निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते है। ‘बैड मैन’ ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और स्टेज शो से की थी। साल 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘दूध का कर्ज’, ‘इज्जत’, ‘सौदागर’, ‘कुर्बान’, ‘राम लखन’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘अवतार’, ‘क्रिमनल’, ‘मोहरा’, ‘हेराफेरी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘लज्जा’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘जम्बो’, ‘कर्ज’, ‘गंगा देवी’, ‘एजेंट विनोद’ शामिल हैं। फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गुलशन ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर दो शादियों के बाद भी अकेले रह गए। उनकी पहली शादी साल 1998 में फिलोमिना से हुई थी। लेकिन, दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सकी। सिर्फ तीन साल के बाद ही साल 2001 में गुलशन ग्रोवर और फिलोमिना का तलाक हो गया था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम संजय ग्रोवर है। साल 2003 में एक्टर गुलशन ग्रोवर ने दूसरी शादी की। कशिश संग उनकी शादी एक साल भी नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया।
आप गुलशन ग्रोवर को फिल्मों में किस रूप में देखना पसंद करते है, कमेंट्स अवश्य करे।

#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers


Related Posts
Previous
« Prev Post