DONATE

बॉलीवुड के इस विलेन को देखते ही डर जाती थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र गुस्से से हो जाते थे आग बबूला।


 बॉलीवुड के इस विलेन को देखते ही डर जाती थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र गुस्से से हो जाते थे आग बबूला।


****

YouTube video link 👇 


https://youtu.be/zvx49TguM0I?si=WG3wae8ntRksC5CB


ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने वैसे तो कई हीरो और विलेंस के साथ काम किया है लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा भी विलेन है जिससे सच में हेमा मालिनी घबराती थीं, चलो जानते है कौन हैं वो...!


बॉलीवुड में कई विलेन की पहचान खौफ वाली है। पहले के जमाने की फिल्मों में तो एक से बढ़कर एक विलेन आएं, जिनकी एक्टिंग आज भी लोगों के जेहन में हैं। ऐसा ही एक नाम प्रेम चोपड़ा का है। सिर्फ पर्दे पर ही नहीं शूटिंग के दौरान भी बहुत से को-स्टार और एक्ट्रेस उनका हाव-भाव देखकर डर जाया करती थीं। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को भी प्रेम चोपड़ा को देखकर काफी डर लगता था। इसका जिक्र उन्होंने खुद एक टीवी शो के दौरान किया।


फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। एक जमाने में हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का चलता था। लेकिन एक फिल्म के दौरान जब भी प्रेम चोपड़ा साहब उनकी ओर देखते तो वो खौफ से भर जाती थीं। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान किया।


टीवी शो में जब हेमा मालिनी से एंकर ने पूछा कि बॉलीवुड में किस विलेन से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता था तो हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा का नाम लिया। उन्होंने 'राजा जानी'  फिल्म के एक हिट गाने 'कितना मजा आ रहा है' का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं प्रेम चोपड़ा जी से इतना डरती थी कि इस गाने की शूटिंग पर ऐसा लगने लगा था कि धर्मेंद्र नहीं वही हीरो हैं। फिल्म में धर्मेंद्र जी को जलन महसूस करने के लिए मैं प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांस कर रही थी लेकिन साथ ही डर भी लग रहा था'।


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म 'राजा जानी' साल 1972 में रिलीज हुई। यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मोहन सहगल ने किया था। फिल्म में प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, जॉनी वॉकर और हेलन जैसे दमदार स्टार थे। उस साल की यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आपका पसंदीदा विलेन कौन है कमेंट करके जरूर बताइए।


#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #dharmendra #premchopra #hemamalini


Related Posts
Previous
« Prev Post