DONATE

रजनीकांत की फिल्‍म दो दिनों में 100 करोड़ पार, 'देवरा' की 15वें द‍िन गिरी कमाई!

 


रजनीकांत की फिल्‍म दो दिनों में 100 करोड़ पार, 'देवरा' की 15वें द‍िन गिरी कमाई!

***
YouTube video link 👇 

https://youtu.be/fjhWsDp2DSI?si=09f2oqp7ZrVIfukq

रजनीकांत की 'वेट्टैयन' बंपर कमाई भले ना कर पा रही हो, लेकिन यह बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद मजबूत स्‍थ‍िति में है। इस फिल्‍म ने दो दिनों में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पा कर लिया है। दूसरी ओर, फ्लॉप को चुकी 'देवरा' की कमाई 15वें द‍िन फ‍िर से गिर गई है।

सुपरस्‍टार रजनीकांत और अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'वेट्टैयन' ओपनिंग डे पर तगड़ी शुरुआत की थी। अब दो दिनों में यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। हालांकि, फिल्‍म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर रही है, लेकिन फिर भी यह बहुत मजबूत स्‍थ‍िति में है। खासकर नवरात्र में दर्शकों की व्‍यस्‍तता को ध्‍यान में रखते हुए, जहां बॉलीवुड की दोनों नई रिलीज 'जिगरा' और 'विक्‍की विद्या का वो वाला वीडियो' ने शुक्रवार को मिलकर भी 10 करोड़ का ही आंकड़ा छुआ है, 'वेट्टैयन' ने अकेले इसेसे ढाई गुना अध‍िक कमाई की है।

टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्‍शन में बनी 'वेट्टैयन' एक एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म है। इसमें रजनीकांत का स्‍वैग तो है ही, साथ ही यह फिल्‍म एनकाउंटर से होने वाली हत्‍याओं और देश के एजुकेशन सिस्‍टम पर भी चोट करती है। 'वेट्टैयन' में फहाद फासिल और राणा दग्‍गुबाती भी हैं। बजट 300 करोड़ रुपये है और इसने देश में दो दिनों में 55.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

'वेट्टैयन' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 2
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वेट्टैयन' ने दूसरे दिन शुक्रवार को देश में 24.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले ओपनिंग डे पर इसने 31.70 करोड़ रुपये कमाए थे। त्‍योहार में लोगों की व्‍यस्‍तता को ध्‍यान में रखते हुए कमाई में यह ग‍िरावट बहुत अध‍िक नहीं मानी जा सकती। खासकर तब जब शुक्रवार को शाम और रात के शोज में दर्शकों की कमी का अंदाजा पहले से था। शुक्रवार को सबसे अध‍िक 21.45 करोड़ रुपये की कमाई तमिल वर्जन से हुई है। जबकि हिंदी में फिल्‍म ने 2.10 करोड़ रुपये कमाए हैं।

'वेट्टैयन' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 2
'वेट्टैयन' की एक बड़ी चिंता यह जरूर है कि यह हिंदी वर्जन में बेहद कमजोर है, क्‍योंकि अगर फिल्‍म को सुपरहिट और बंपर हिट होना है, तो हिंदी में कमाई बढ़ानी होगी। लेकिन अच्‍छी बात यह है कि ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत है। दो दिनों में 'वेट्टैयन' ने विदेशों में 36 करेाड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि इसका टोटल वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन दो दिनों में 100.80 करोड़ रुपये हो गया है।


फर्स्‍ट वीकेंड में 110-120 करोड़ कमाएगी 'वेट्टैयन'
रजनीकांत की यह फिल्‍म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, चार दिनों के पहले वीकेंड में यह देश में 110-120 करोड़ रुपये का कारोबार करती हुई नजर आ रही है। खासकर रविवार को कमाई में उछाल की पूरी संभावना है। फिल्‍म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। लेकिन आख‍िरकार सुपरस्‍टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग GOAT के बाद इसे 2024 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म जरूर बना सकती है।

'देवरा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 15
दूसरी ओर, जूनियर NTR की 'देवरा' अपने आख‍िरी पड़ाव पर है। फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये है और यह अब किसी भी कीमत पर इस आंकड़े तक नहीं पहुंचने वाली। रिलीज के 15वें दिन इसने देश में 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'देवरा' का टोटल कलेक्‍शन घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 15 दिनों में 263.50 करोड़ रुपये है। जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 387 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।

#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers




Related Posts
Previous
« Prev Post