मैं विलेन का रोल नहीं करूंगा', शाहरुख खान ने थ्रिलर फिल्म को किया था रिजेक्ट, फिर खलनायक बन छा गए अक्षय कुमार।
*****
YouTube video link
https://youtu.be/4g5V0oUe_yg?si=8T-Fh7H5Y6oD_kBW
शाहरुख खान बड़े पर्दे पर खनलायकी से ही स्टार बने थे। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था, जिसे ऑडियंस ने खूब सराहा था। लेकिन एक बार शाहरुख ने विलेन का रोल ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से दूसरे स्टार की किस्मत चमक उठी थी।
शाहररुख खान की ठुकराई फिल्म ने एक हीरो की किस्मत चमका दी थी। 23 साल पुरानी बात है, जब सिनेमाघरों में हीरो ने विलेन का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी। बड़े पर्दे पर खलनायकी के खूब चर्चे हुए थे। मैं जिस मूवी की बात कर रहा हूं उसका नाम है 'अजनबी'।
मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसमें बॉबी देओल, करीना कपूर, अक्षय कुमार और बिपाशा बसु ने काम किया था। इस फिल्म में विलेन का रोल किसी और ने नहीं, बल्कि अक्षय कुमार ने निभाया था। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी खलनायकी छा गई थी।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि 'अजनबी' में विलेन के लिए अक्षय कुमार फर्स्ट चॉइस नहीं थे। उनसे पहले यह रोल शाहरुख खान को मिला था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अजनबी' शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि वह विलेन का रोल नहीं निभाना चाहते है।
इसके बाद अक्षय कुमार के पास फिल्म गई और वह विलेन का रोल निभाने के लिए तैयार हो गए। 'अजनबी' फिल्म में बॉबी देओल की हीरोगिरी से ज्यादा चर्चे अक्षय कुमार की खलनायकी के हुए थे। फिल्म का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था।
कमाई के मामले में 'अजनबी' फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 17 करोड़ में बनी अजनबी फिल्म ने दुनियाभर में 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। पर कमाई के मामले में फिल्म का वर्डिक्ट एवरेज था।
लेकिन लोगों ने अक्षय कुमार को एक अलग अंदाज और एक अलग रोल में देखा। और अक्षय कुमार का यह अंदाज लोगों को पसंद आया। जिसका फायदा आगे चलकर अक्षय कुमार को हुआ।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers