धर्मेंद्र-राजकुमार, दिलीप कुमार ने जिस फिल्म को ठुकराया उसी फिल्म ने अमिताभ को बनाया सुपरस्टार।
***
YouTube video link
https://youtu.be/QkHzLFucFyM?si=j_YJyXif_qgdhaUO
अमिताभ बच्चन ने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है। कई बार छोटे-छोटे रोल निभाकर भी उन्होंने खुद को साबित करने की कोशिश की, लेकिन सही मुकाम नहीं मिला। साल 1973 में फिल्म जंजीर से उनके करियर को नई दिशा मिली। लेकिन अमिताभ से पहले उनके इस किरदार को धर्मेंद्र, राजकुमार जैसे कई बड़े सितारे ठुकर चुके थे।
'जंजीर' फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने जब ये फिल्म बनाने का मन बनाया तो वह इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर के पास गए थे। इनमें से एक एक्टर राजकुमार भी थे। लेकिन सभी ने उनके इस किरदार को ठुकरा दिया था। लेकिन डायरेक्टर जिद पर अड़े थे कि फिल्म तो जरूर बनाएंगे। तब उस दौर के फ्लॉप स्टार अमिताभ बच्चन ने ये रोल निभाया था।
'जंजीर' फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने जब ये फिल्म बनाने का मन बनाया तो वह इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर के पास गए थे. इनमें से एक एक्टर राजकुमार भी थे। लेकिन सभी ने उनके इस किरदार को ठुकरा दिया था। लेकिन डायरेक्टर जिद पर अड़े थे कि फिल्म तो जरूर बनाएंगे। तब उस दौर के फ्लॉप स्टार अमिताभ बच्चन ने ये रोल निभाया था।
साल 1973 अमिताभ बच्चन के करियर के लिए वरदान साबित हुआ था. इसी दौर में उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका जिक्र आज भी लोग किया करते हैं। किसी भी हिट फिल्म की बात होती है तो, जंजीर का नाम जरूर शामिल होगा। ये वही फिल्म है जिसने अमिताभ को रातों-रात हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया था।
बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए बिग बी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। अमिताभ से पहले डायरेक्टर दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और राजकुमार से भी इस फिल्म के बारे में बात की गई थी. लेकिन सभी ने ये रोल ठुकरा दिया था।
दरअसल, इस फिल्म में अमिताभ का लुक एक एंग्री यंगमैन का दिखाया था, जो बहुत सिंपल और शांत रहने वाला इंसान था, वहीं दूसरी तरफ फिल्मों मे्ं हीरो डांस करते हैं, गाना गाते हैं और रोमांस करते हैं. इसलिए कोई ये रोल निभाने को तैयार नहीं था।
इंडस्ट्री कई दिग्गजों के ठुकराने के बाद कई लोगों डायरेक्टर को इस फिल्म को बंद करने का भी सुझाव दिया था, लेकिन उनका मानना था कि फिल्म तो जरूर बनेगी, तब उस दौर के नए कलाकार अमिताभ को फिल्म में कास्ट किया गया था।
इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन की किस्मत चमकी थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के बाद बिग बी को ऑफर मिलने शुरू हुए थे, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में इस फिल्म के बाद ही काम किया था।
बता दें कि राजकुमार ने तो उनकी इस फिल्म का ऑफर सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया था कि उन्हें डायरेक्टर प्रकाश मेहरा के हेयर ऑयल से परेशानी होती थी, उन्होंने निर्देशक के मुंह पर ही कह दिया था कि मुझे आपका बिजनौरी तेल बहुत ही अजीब परेशानी देता है. मैं तो आपके आस पास खड़ा भी नहीं रह सकता।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers