DONATE

किशोर कुमार, राजेश खन्ना के साथ की 91 फिल्में, अमिताभ की आवाज थे। सुनील पड़ोसन में रचा इतिहास। फिर भी किसी से डरते थे!


 

किशोर कुमार, राजेश खन्ना के साथ की 91 फिल्में, अमिताभ की आवाज थे। सुनील पड़ोसन में रचा इतिहास। फिर भी किसी से डरते थे!

***
YouTube video link 👇

https://youtu.be/DpRgXmdl5_s?si=yTdeeYVIy9MqHiuR

***
किशोर कुमार फिल्मी दुनिया के हरफनमौला एक्टर थे। एक ऐसे शख्स जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे। एक्टिंग के साथ-साथ गायकी में उनका कोई सानी नहीं था। ताउम्र दिग्गज कलाकार ने कई ऐसे किरदार निभाए जो यादगार बन गए। लेकिन यही कलाकार लता मंगेशकर की एक बात से बहुत डरते थे। साल 1972 में आई फिल्म 'प्यार दीवाना' में उन्होंने मुमताज के साथ काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन समर चटर्जी ने किया था।

किशोर कुमार का फिल्मी सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। किशोर बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक है। किशोर जितने अच्छे सिंगर थे। उतने ही बेहतरीन एक्टर भी थे। किशोर ने 16 हजार फिल्मी गाने गाए और 8 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया था।

किशोर कुमार ने एक बार खुद कहा था कि वो लता मंगेशकर की एक आदत से असहज महसूस करते है, और ये आदत थी स्वर कोकिला का अनुशासन में रहना। एक किस्सा खुद किशोर कुमार ने साझा किया था। उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य हुआ जब लता ने लंदन में मेरे साथ स्टेज शो करने के लिए हामी भरी। मैं रोमांचित था, लेकिन मुझे एक बात की चिंता थी उनका अनुशासन।

अपनी बात रखते हुए किशोर कुमार ने बताया था, वो तो बिना रिहर्सल के कभी स्टेज पर नहीं जाती थी, और मैं चीजों को बेहद नॉर्मल तरीके से लेता था। मंच पर हमें पांच डुएट गीत गाने थे। सबसे बड़ी परेशानी तब आई जब स्टेज पर जाने का समय आया। हम तय नहीं कर पा रहे थे कि पहले कौन जाएगा? मैंने सुझाव दिया कि लता पहले गाएं क्योंकि वह मेरी सीनियर हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बजाय वह मेरा परिचय कराने के लिए स्टेज पर चली गईं। उन्होंने मेरी जमकर तारीफ की। लेकिन यह भी कहा, ‘मैं उन्हें दा कहती हूँ क्योंकि वो मुझसे उम्र में बड़े है। मैं उनसे एक महीने और 24 दिन बड़ी हूं! इसके बाद हमने तीन शो किए।

लता और किशोर ने कई बेजोड़ गीत गाए। दोनों की आवाज में अलग सी रवानगी थी। बॉन्डिंग अच्छी थी शायद यही एक वजह रही कि किशोर दा ने आखिरी इंटरव्यू भी लता दीदी को दिया। लता ने एक रिपोर्टर बनकर उनसे बात की। इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। जिसमें से एक मजेदार किस्सा दोनों की पहली मुलाकात से जुड़ा था। किशोर दा ने बताया था कि कैसे दोनों ने ट्रेन और तांगे में एक साथ सफर किया। फिर दोनों एक ही जगह पहुंचे और वो था बॉम्बे टॉकीज। लता सोचती रहीं कि किशोर कुमार उन्हें फॉलो कर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही पर्दा उठया खेमचंद प्रकाश ने। उन्होंने फॉर्मल इंट्रोडक्शन कराया और इसके बाद दोनों खूब हंसे।

बता दें कि किशोर दा जितने हंसमुख और मजाकिया थे उतने ही आदर्शों को लेकर अटल रहने वाले इंसान भी थे। एक दौर (1982-87) था जब सब अमिताभ बच्चन के पीछे कतारबद्ध थे, लेकिन इस महान गायक ने राजेश खन्ना का साथ नहीं छोड़ा। किशोर कुमार ने राजेश खन्ना की 91 फिल्मों में अपनी आवाज दी। सुनील दत्त और सायरा बानो की फिल्म पड़ोसन में तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया था।

किशोर कुमार के ऐसे बहुत से किस्से हैं, जो उन्हें सबसे अलग बनाते हैं। किशोर कुमार तो अब हमारे बीच नहीं है। पर उनकी आवाज और फिल्में आज भी हमारे बीच है। उनकी फिल्मों का आज भी रीमेक बनता है, उनके गाने की शैली को बाद में बहुत से लोगों ने कॉपी किया। फिर भी जब आप ओरिजिनल किशोर कुमार की आवाज सुनेंगे और कॉपी के सिंगर की आवाज सुनेंगे तो आपको पहचान में आ जाएगा कि यह गाना किशोर कुमार ने नहीं गया है। बल्कि किसी और ने गया है। आज तक कोई ऐसा सिंगर नहीं हुआ जो किशोर कुमार की आवाज को कॉपी कर सके। कॉमेंट्स करके बताइए कि आपका फेवरेट सिंगर कौन है।

Kishor Kumar, Amitabh, Rajesh Khanna ki awaaz the, Comedy me master the, Awaaz ke jadugar the, par kisi se darate the?

#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #amitabh #rajeshkhanna #kishorkumar


Related Posts
Previous
« Prev Post