कार्तिक आर्यन की साइको थ्रिलर, IMDB- 7.3 रेटिंग। पर थिएटर्स में क्यों नहीं हुई रिलीज?
*
YouTube video link 👇
https://youtu.be/Ari3GTzXQAc?si=wI1UbxVHFA6jfWz_
Psychological Thriller Film Freddy: अजय देवगन की 'दृश्यम' हो या फिर आयुष्मान खुराना-राधिका आप्टे की 'अंधाधुन', दोनों ही फिल्मों के सस्पेंस ने लोगों को चौंका दिया था। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई और इनकी IMDB रेटिंग भी 8 प्लस रही। लेकिन कार्तिक आर्यन की एक फिल्म 2022 में आई थी। इस फिल्म में इन दोनों ही फिल्मों से खतरनाक सस्पेंस था।
साल 2022 में आई कार्तिक आर्यन की फिल्म एक साइकोलॉजिक थ्रिलर थीं। फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक, सबने खूब सराहा। फिल्म में कार्तिक ने मानसिक असंतुलन से पीड़ित एक डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो बाद में एक खतरनाक कैरेक्टर में बदल जाता है और गर्लफ्रेंड से ही रीवेंज लेता है।
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का नाम 'फ्रेडी' है. इसमें उनके साथ अलाया एफ लीड रोल में हैं। फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट फ्रेडी जिनवाला के किरदार में हैं, जिसकी सबसे अच्छी दोस्ती उसके ही अपने कछुए हार्डी से है।
फ्रेडी एक डॉक्टर है, लेकिन शर्मीला और अकेलेपन में ही रहता है। अचानक उसकी दोस्ती कैनाज डिक्रूज ईरानी से होती है। फ्रेडी को उससे प्यार होता है। दोनों साथ में क्वैलिटी टाइम भी बिताते हैं।
लेकिन फिर कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं. भोला-भाला फ्रेडी रीवेंज की आग में जलने लगता है। कैनाज उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर धोखा देती है और वह उससे उसके बॉयफ्रेंड से बदला लेने की प्लानिंग करता है।
'फ्रेडी' के क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते आपको मासूम दिखने वाला डॉक्टर फ्रेडी शातिर-चालबाज नजर आता है, लेकिन फिर भी आप उसे सपोर्ट करेंगे। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'फ्रेडी' लॉकडाउन होने की वजह से डायरेक्टर ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती, तो यकीनन अच्छी चली होती। खैर, आडियंस और क्रिटिक्स ने कार्तिक-अलाया को भर-भर कर प्यार दिया।
'फ्रेडी' को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया था। 'फ्रेडी' के बारे में कार्तिक ने कहा था कि वह रियल लाइफ में उसकी तरह ही रहने लगे थे। उन्हें अकेले रहना और कछुए के साथ खेलना बी काफी अच्छा लगा था।
#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers