DONATE

राजेश खन्ना की ना ने फिरोज खान का बना दिया था फिल्मी करियर। Full information


 

राजेश खन्ना की ना ने फिरोज खान का बना दिया था फिल्मी करियर। Full information

***

YouTube video link 👇

https://youtu.be/DZjAdyR7cJU?si=eAgxo0pmceMFiLus

काला सोना फिल्म ने फिरोज खान को फिल्मों में एक स्थापित अभिनेता बना दिया था। राजेश खन्ना के इनकार के बाद यह फिल्म फिरोज को मिली और यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म को रिलीज हुए 49 साल पूरे हो चुके है।

फिल्म ‘काला सोना’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक यादगार फिल्म है, जिसमें एक दिलचस्प कहानी छुपी है। यह फिल्म पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ बनाई जाने वाली थी, लेकिन उनके मना करने के बाद फिरोज खान को मौका मिला, और यह उनके करियर की टर्निंग पॉइंट बन गई। फिरोज खान ने इस फिल्म में अपनी काउबॉय वाली छवि से दर्शकों का दिल जीत लिया।

‘काला सोना’ में फिरोज खान ने काउबॉय लुक अपनाया। यह लुक क्लिंट ईस्टवुड की हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित था। फिल्म में फिरोज का किरदार राकेश का है, जो पॉपी सिंह नाम के विलेन की तलाश करता है। फिल्म में जिस अंदाज में काउबॉय लुक को पेश किया गया था, उसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी।

फिल्म का मुख्य विलेन पॉपी सिंह, कोकीन का तस्कर है और वो ‘काला सोना’ यानी चरस की खेती करता है। फिल्म में राकेश का लक्ष्य है अपने पिता की मौत का बदला लेना और पॉपी सिंह को पकड़ना। कहानी में कई मोड़ आते हैं, जो फिल्म को और भी रोचक बनाते हैं।

फिल्म ‘काला सोना’ में डैनी ने आशा भोसले के साथ एक गाना भी गाया है। डैनी की गायकी की खूबी को एस डी बर्मन जैसे संगीतकारों ने भी पहचाना। डैनी का यह टैलेंट फिल्म के दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण रहा।

फिल्म ‘काला सोना’ का पहला ऑफर राजेश खन्ना को मिला था। लेकिन तारीखों की दिक्कतों के चलते उन्होंने इस फिल्म को टाल दिया। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने फिरोज खान को साइन किया, और यही फिल्म फिरोज को सुपर का दर्जा दिलाने वाली साबित हुई।

फिल्म ‘काला सोना’ अपनी रिलीज के 49 साल पूरे कर चुकी है। आज भी फिल्म की कहानी, किरदार और इसकी काउबॉय स्टाइल चर्चा में रहती है। बाद के दिनों में फिरोज खान एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी बने। पर उनकी जितनी भी फिल्में आई, चाहे कुर्बानी हो या दयावान, सब में वे सेकंड एक्टर की भूमिका में जी रहे। और उनकी ज्यादातर फिल्मों में हीरो की भूमिका में विनोद खन्ना ही नजर आए। साथ ही उनकी बनाई हुई सभी फिल्में सुपरहिट रही। अगर फिरोज खान की कोई फिल्म आपको याद हो तो कॉमेंट्स में नाम जरूर लिखें।

#trending #trendingshorts #everyonehighlightsfollowers #BiographyinHindi #oldnollywoodmovies #evryone #bollywood #bollywoodmovies #bollywoodsongs #short #trendingreels #newtrendingreels #NewTrendingShorts #southmovie #hindimovie #hindisong #hindi #newtrending #trendingvideo #hitmovie #trendingpost #post #hitmovies #movies #hindimovies #films #songs #Shorts #reels #virulvideo #virulreels #virulshorts #everyonefollowers #rajeshkhanna #firozkhan


Related Posts
Previous
« Prev Post